img-fluid

UP: नाम बदलकर महिला से दुष्कर्म, जबरन रोजा रखने और प्रतिबंधित मांस खिलाने का बनाया दबाव

August 13, 2024

नई दिल्ली। यूपी (UP) के लखनऊ (Lucknow) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां नाम और धर्म बदलकर (changing name and religion) एक विवाहित महिला (married woman) से बलात्कार करने और जबरन रोजा रखने और प्रतिबंधित मांस खिलाने (Restricted meat feeding) का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी के पिता और दोस्तों ने भी उसके साथ बलात्कार किया।


जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के मोहनलालगंज की पुरसैनी में रहने वाले एक युवक ने एक विवाहित महिला के साथ पहले तो नाम बदलकर दोस्ती की और फिर रेप किया. यही नहीं उसने महिला पर रोजा रखने के साथ-साथ प्रतिबंधित मांस खिलाने का भी दबाव बनाया. शिकायत के अनुसार, आरोपी ने कई बार उसका रेप किया. आरोपी के पिता और दोस्त ने भी उसके साथ बलात्कार किया।

अकील ने अखिल बनकर की दोस्ती
पीड़िता के मुताबिक, 25 साल की महिला अपने पति के साथ आलमबाग में रहती थी. वह एक प्राइवेट कंपनी में काम भी करती थी. आरोप है कि इस दौरान एक अकील नाम के शख्स ने उसका मोबाइल नंबर हासिल कर लिया और अखिल यादव बनकर कॉल करने लगा. महिला से उसकी दोस्ती हो गई।

महिला की शिकायत के अनुसार, अकील ने एक दिन उसे कॉल करके मिलने के लिए बुलाया. वह उसे अपने घर ले गया जहां उसके पिता ने महिला के साथ बलात्कार किया. आरोप है कि इसके बाद अकील उसे एक किराए के कमरे में ले गया जहां उसके दो अन्य दोस्तों इरफान और इंतजार ने फिर महिला के साथ बलात्कार किया. महिला ने कहा कि जब उसने विरोध किया तो सभी ने उसके साथ मारपीट की और उसे भगा दिया।

ज्वाइंट कमिशनर क्राइम आकाश कुलहरि के मुताबिक, महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Share:

  • Bigg Boss 17 विनर मुनव्वर फारुकी ने मांगी माफी, बोले-इरादा ठेस पहुंचाना नहीं था

    Tue Aug 13 , 2024
    मुंबई। सलमान खान (Salman khan) होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के विनर रहे स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui)  ने अपने एक शो में कही बात के लिए माफी मांगी है। मुनव्वर ने तलोजा में कोंकणी लोगों को लेकर जो बात कही थी उसके लिए उन्होंने सोमवार को माफी मांगी। मामला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved