img-fluid

UP की महिला ने तेलंगाना में रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार, 15 ट्रेनें हुई प्रभावित, वीडियो वायरल

June 27, 2025

नई दिल्‍ली । तेलंगाना (Telangana) के रंगा रेड्डी जिले (Ranga Reddy District) में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 34 साल की एक महिला (Woman) ने अपनी कार (Kia Sonet) को रेलवे ट्रैक पर चला दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह चौंकाने वाली घटना शंकरपल्ली स्टेशन के पास हुई। वायरल वीडियो में महिला की SUV को रेलवे ट्रैक पर तेजी से चलते हुए देखा गया। रेलवे कर्मचारी, स्थानीय लोग और पुलिस महिला को कार से निकालने की कोशिश करते हुए वीडियो में दिख रहे हैं। जब भीड़ ने महिला को बाहर निकाल कर हाथ बांधे तो वह चिल्लाते हुए कहती हाथ खोलने के लिए कहती है।


एक चश्मदीद ने बताया, “करीब 20 लोगों की मदद से महिला को कार से बाहर निकाला गया। वह बिल्कुल सहयोग नहीं कर रही थी और काफी आक्रामक थी।” रेलवे पुलिस की एसपी चंदना दीप्ति ने बताया कि महिला मानसिक रूप से असंतुलित लग रही थी।

उन्होंने कहा, “प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह हाल ही में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती थी और उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। हम यह जांच कर रहे हैं कि क्या यह आत्महत्या का प्रयास था जिसे वह हत्या का रूप देना चाहती थी।”

ट्रेन के परिचालन पर असर
महिला के इस कांड के बाद 10 से 15 ट्रेनों पर इसका असर पड़ा है। इनके रूट बदलने पड़े हैं। उनमें बेंगलुरु-हैदराबाद एक्सप्रेस भी शामिल है। इन ट्रेनों को सुरक्षा के चलते डायवर्ट किया गया। रेलवे ट्रैक को कुछ समय के लिए पूरी तरह से बंद करना पड़ा।

महिला की कार से ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड बरामद हुए हैं, जिससे उसकी पहचान की पुष्टि हुई है। फिलहाल महिला को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Share:

  • 'लोग जेल में, देश डर में, परिवार सत्ता में...', आपातकाल पर जयशंकर ने गांधी परिवार को घेरा

    Fri Jun 27 , 2025
    नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने आपातकाल (Emergency) की 50वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस (Congress) और गांधी परिवार (Gandhi Family) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आपातकाल इसलिए लगाया गया क्योंकि देश से पहले एक परिवार के हित को रखा गया। उस दौरान न लोकतंत्र (Democracy) बचा, न जनता की आवाज। लोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved