img-fluid

‘पंचायत 5’ और ‘मिर्जापुर 4’ से जुड़ा अपडेट, गुड्डू भैया बोले हमारी कहानी ……

June 27, 2025

मुंबई। ओटीटी (OTT) की दुनिया में तहलका मचाने वाली दो बड़ी वेब सीरीज- ‘पंचायत’ (Panchayat) और ‘मिर्जापुर’ के अगले सीजन से जुड़ा अपडेट आया है। एक तरफ जहां ‘पंचायत 4’ ट्रेंड कर रहा है, वहीं इसके अगले सीजन यानी ‘पंचायत 5’ को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दूसरी तरफ, ‘मिर्जापुर 4’ (Mirzapur 4) को लेकर भी चर्चा तेज हो गई हैं।

‘यही सबसे बड़ी चुनौती है’
एक इंटरव्यू में ‘पंचायत’ के लेखक चंदन कुमार ने कहा, “जितने ज्यादा सीजन होते हैं, दर्शकों की उम्मीदें उतनी ही बढ़ती जाती हैं और यही सबसे बड़ी चुनौती है। हमारा मकसद कुछ बिल्कुल अलग करने का नहीं है। हम कहानी को एक-दूसरे से जोड़कर आगे ले जाना चाहते हैं।”


‘सीजन 5 की स्क्रिप्ट तैयार कर ली गई है’
चंदन ने यह भी खुलासा किया कि सीजन 5 की स्क्रिप्ट तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा, “हम दर्शकों के प्यार को हल्के में नहीं लेते। हमारी हर योजना उस दुनिया को ध्यान में रखकर होती है, जिसे हमने बनाया है और जिससे हमारे दर्शक जुड़े हैं।”
‘मैंने पिछले हफ्ते ही स्क्रिप्ट सुनी है’

दूसरी ओर, ‘मिर्जापुर’ में गुड्डू भैया का दमदार किरदार निभाने वाले अली फजल ने Hindi Rush से बातचीत में कहा, “हम सब बहुत उत्साहित हैं। ओरिजिनल कास्ट लौट रही है। मैंने पिछले हफ्ते ही स्क्रिप्ट सुनी है और वो बहुत शानदार है। दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज होने वाला है।”

‘सीरीज का अगला सीजन अभी लिखा जा रहा है’
अली ने यह भी साफ किया कि ‘मिर्जापुर’ की दुनिया को अब फिल्म के जरिए भी बढ़ाया जाएगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “Peaky Blinders की तर्ज पर मिर्जापुर की फिल्म बनेगी।” हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि वेब सीरीज का अगला सीजन अभी लिखा जा रहा है और संभावना है कि यह ‘मिर्जापुर’ का आखिरी सीजन हो सकता है।

Share:

  • शिवसेना सांसद के ड्राइवर पर किसने बरसाई कृपा, रु. 1500000000 का मिला गिफ्ट, ईडी भी हैरान...

    Fri Jun 27 , 2025
    छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्‍ट्र). किसी को उपहार (gift ) के तौर पर कीमती सामान देना कोई नई बात नहीं है. लेकिन, जब गिफ्ट की कीमत करोड़ों रुपये (Crores of rupees) हो और देने-लेनेवाले में किसी भी तरह का न तो कोई संबंध हो न ही बराबरी की स्थिति तो सवाल उठना स्‍वाभाविक है. पूर्ववर्ती हैदराबाद के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved