img-fluid

अपडेट, कोझिकोड़ हवाई अड्डे पर भारी बारिश के बीच विमान हादसा, 18 की मौत

August 08, 2020


कोझिकोड़ । दुबई से 190 लोगों के साथ आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक विमान कोझिकोड़ हवाई अड्डे पर भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान हवाईपट्टी पर फिसल गया। लैंडिग के बाद यह पहले रनवे पार कर दीवार से टकराया था और उसके बाद खाई में गिरते ही दो हिस्सों में टूट गया। हादसे में दो पायलट सहित अभी तक 18 लोगों की जान जा चुकी है जबकि कई लोग घायल हैं।

खबरों की मानें तो मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। मृतकों में मुख्य पायलट कैप्टन दीपक साठे और उनके सह-पायलट अखिलेश कुमार भी शामिल हैं। साठे भारतीय वायु सेना में पहले विंग कमांडर रह चुके थे। हादसे की जांच एक्सीडेंट इंवेस्टीगेशन ब्यूरो करेगा और एक टीम दिल्ली से केरल पहुंच चुकी है।। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हादसे के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘दो पायलटों सहित 18 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। 127 लोग अस्पतालों में हैं, अन्य लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है।

अगर विमान में आग लग गई होती तो हमारा काम और भी मुश्किल हो जाता। मैं एयरपोर्ट (कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट) जा रहा हूं। हमें जांच के परिणाम का इंतजार करना होगा। यहां कयासों के लिए कोई जगह नहीं है। वह बहुत अनुभवी पायलट थे।’ मुंबई और दिल्ली से दो टीमों को जांच के लिए केरल भेजा जा रहा है जिसमें डीजीसीए, एएआईबी और एयरपोर्ट ऑथिरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी शामिल हैं। घायलों को 13 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

Share:

  • बंगाल में सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू, सूनी पड़ी सड़कें

    Sat Aug 8 , 2020
    कोलकाता । पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा लगाए गए संपूर्ण लॉकडाउन का असर शनिवार को कोलकाता की सड़कों पर देखने को मिला है। राजधानी कोलकाता समेत राज्य के हर छोटे-बड़े शहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। इसकी वजह है कि पूरे राज्य में प्रशासन ने लॉकडाउन को लागू करने के लिए सख्ती बरतने का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved