
कोझिकोड़ । दुबई से 190 लोगों के साथ आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक विमान कोझिकोड़ हवाई अड्डे पर भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान हवाईपट्टी पर फिसल गया। लैंडिग के बाद यह पहले रनवे पार कर दीवार से टकराया था और उसके बाद खाई में गिरते ही दो हिस्सों में टूट गया। हादसे में दो पायलट सहित अभी तक 18 लोगों की जान जा चुकी है जबकि कई लोग घायल हैं।
खबरों की मानें तो मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। मृतकों में मुख्य पायलट कैप्टन दीपक साठे और उनके सह-पायलट अखिलेश कुमार भी शामिल हैं। साठे भारतीय वायु सेना में पहले विंग कमांडर रह चुके थे। हादसे की जांच एक्सीडेंट इंवेस्टीगेशन ब्यूरो करेगा और एक टीम दिल्ली से केरल पहुंच चुकी है।। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हादसे के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘दो पायलटों सहित 18 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। 127 लोग अस्पतालों में हैं, अन्य लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है।
अगर विमान में आग लग गई होती तो हमारा काम और भी मुश्किल हो जाता। मैं एयरपोर्ट (कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट) जा रहा हूं। हमें जांच के परिणाम का इंतजार करना होगा। यहां कयासों के लिए कोई जगह नहीं है। वह बहुत अनुभवी पायलट थे।’ मुंबई और दिल्ली से दो टीमों को जांच के लिए केरल भेजा जा रहा है जिसमें डीजीसीए, एएआईबी और एयरपोर्ट ऑथिरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी शामिल हैं। घायलों को 13 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved