पटना। शुक्रवार को पीएम मोदी (PM Modi) के बिहार दौरा से पहले बड़ी खबर सामने आयी है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra kushwaha) को हत्या की धमकी दी गयी है. इसके बाद से पुलिस विभाग अलर्ट हो गयी है. बता दें कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा एनडीए के घटक दलों में से एक है.
उपेंद्र कुशवाहा ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक गैंग के माध्यम से उन्हें हत्या की धमकी दी गयी है. उपेंद्र कुशवाहा ने पूरी घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए पटना पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने बताया कि ‘गुरुवार की शाम 8:52 बजे से 9:20 बजे के बीच मुझे एक बड़े गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए. साथ ही, +917569196793 नंबर से 8:57 बजे MMS/SMS के जरिए धमकी दी गई. अगर मैं एक खास पार्टी के खिलाफ बोलता रहा तो 10 दिन के अंदर खत्म कर दिए जाओगे.’
आज शाम 8:52 PM से 9:20 PM के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए। साथ ही मोबाइल नंबर +917569196793 से 8 बजकर 57 मिनट पर MMS/SMS के माध्यम से कहा गया कि यदि राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो…
कुशवाहा ने आगे बताया कि धमकी देने वालों ने उन्हें सीधे तौर पर चेतावनी दी. अगर वे किसी विशेष राजनीतिक दल के खिलाफ बयानबाजी करते रहे तो उनकी जान ले ली जाएगी. यह घटना न केवल चुनावी माहौल को और अधिक विषैला बना सकती है बल्कि यह सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी एक बड़ी चुनौती पेश करती है.
इस घटना के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से संपर्क कर तुरंत जांच शुरू करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसी धमकियां न केवल उनकी निजी सुरक्षा के लिए खतरा हैं बल्कि यह लोकतंत्र के लिए भी एक गंभीर चुनौती है.
आज शाम 8:52 PM से 9:20 PM के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए। साथ ही मोबाइल नंबर +917569196793 से 8 बजकर 57 मिनट पर MMS/SMS के माध्यम से कहा गया कि यदि राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो…
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) June 19, 2025
“मैं पुलिस प्रशासन से अपेक्षा करता हूं कि वह इस मामले की गंभीरता को समझे और जल्द से जल्द दोषियों को पकड़कर कानून के तहत सजा दिलाए. ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. क्योंकि यह सिर्फ मेरे खिलाफ नहीं बल्कि पूरे लोकतांत्रिक तंत्र के खिलाफ एक अपराध है.” -उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, RLM
उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. बिहार में चुनावी मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में नेताओं को मिल रही जानलेवा धमकियां राज्य की कानून-व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती हैं. पटना पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. SSP पटना ने कहा यह एक गंभीर मामला है. जल्द से जल्द आरोपी गिरफ्तार किया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved