img-fluid

1 अक्टूबर से बदला UPI का नियम, Gpay-PhonePe पर नहीं कर पाएंगे ये काम

October 01, 2025

डेस्क: UPI इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए बड़ी खबर आई है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI के नियमों ( Rule) में बदलाव किया है. 1 अक्टूबर 2025 से UPI का P2P ‘Collect Request’ फीचर यानी Pull Transaction को बंद कर दिया जाएगा. इसका मतलब है कि अब आप किसी से PhonePe, Gpay या PayTM जैसे ऐप पर पैसे मांगने के लिए ‘कलेक्ट रिक्वेस्ट’ नहीं भेज पाएंगे. यह कदम ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) रोकने और यूजर्स की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उठाया गया है.

NPCI ने सभी बैंकों और पेमेंट ऐप्स को निर्देश दिया है कि वे 1 अक्टूबर 2025 से P2P Collect Request सिस्टम को बंद कर दें. इसका सीधा मतलब है कि इस तारीख के बाद कोई भी यूजर UPI पर Collect Request भेज या प्राप्त नहीं कर सकेगा. अब केवल डायरेक्ट ट्रांसफर ही संभव होगा, जिससे पेमेंट प्रक्रिया ज्यादा सुरक्षित बनेगी.


Collect Request फीचर का दुरुपयोग फ्रॉडस्टर्स द्वारा किया जा रहा था. कई बार यूजर्स गलती से या धोखे में कलेक्ट रिक्वेस्ट को अप्रूव कर देते थे, जिससे उनके अकाउंट से पैसे कट जाते थे. NPCI ने यह कदम उठाकर सुनिश्चित किया है कि अब पैसे भेजने की प्रक्रिया केवल यूजर की पहल से ही हो, जिससे धोखाधड़ी की संभावना कम हो जाएगी.

जिन यूजर्स को Collect Request भेजने की आदत थी, उन्हें अब सीधे Push Transaction यानी पैसे ट्रांसफर करने का विकल्प इस्तेमाल करना होगा. QR कोड, UPI ID और बैंक अकाउंट नंबर के जरिए पेमेंट्स पहले की तरह जारी रहेंगे. साथ ही, NPCI ने सलाह दी है कि यूजर्स अपने UPI और बैंकिंग ऐप्स को अपडेटेड रखें और किसी अनजान व्यक्ति से आए रिक्वेस्ट को कभी भी अप्रूव न करें.

इस बदलाव से केवल Collect Request फीचर प्रभावित होगा. सामान्य पैसे भेजना और प्राप्त करना पहले की तरह जारी रहेगा. बैंकों और पेमेंट ऐप्स को अपने सिस्टम में बदलाव करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यूजर्स आसानी से नए नियमों के हिसाब से ट्रांजैक्शन कर सकें. यह कदम पूरी तरह से यूजर सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर लिया गया है.

Share:

  • जंगल में नक्सलियों की तलाश कर रहा था जवान, कोबरा सांप ने काटा, गई जान

    Wed Oct 1 , 2025
    डेस्क: नक्सलमुक्त झारखंड (Naxal-free Jharkhand) बनाने के लक्ष्य को लेकर सुरक्षा बलों (Security Forces) की ओर से लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में पश्चिमी सिंहभूम जिले के घने और दुर्गम जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चल रहा है. हालांकि, इस कठिन अभियान में सुरक्षाबलों को सिर्फ नक्सलियों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved