
डेस्क: डिजिटल (Digital) की तरफ बढ़ते भारत में यूपीआई (UPI) की लोकप्रियता कितनी बढ़ गई है, इसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि एक दिन में अमेरिका (America) की आबादी से दोगुना ज्यादा लेन-देन यूपीआई के जरिए हुआ है. साल 2024 के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका की आबादी लगभग 341.2 मिलियन थी, लेकिन भारत में 2 अगस्त 2025 को एक दिन में रिकॉर्ड (Record) 707 मिलियन ट्रांजेक्शंस (Transactions) यूपीआई के माध्यम से किए गए.
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा साझा किए गए ये आंकड़े दिखाते हैं कि किस तरह से इस प्लेटफॉर्म का उपयोग तेज़ी से बढ़ा है. पिछले कुछ वर्षों में ही यूपीआई ने यह ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है. 2023 में, प्रतिदिन लगभग 350 मिलियन (35 करोड़) यूपीआई ट्रांजेक्शन होते थे. अगस्त 2024 तक यह संख्या बढ़कर 500 मिलियन (50 करोड़) हो गई. अब यह आंकड़ा 700 मिलियन (70 करोड़) तक पहुंच चुका है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved