img-fluid

UP में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद बवाल, 4 जिलों की फोर्स तैनात; 9 जवान सस्पेंड

December 13, 2022

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत की घटना से इलाके में तनाव फैल गया है. बवाल की आंशका के चलते इटावा, कानपुर, औरैया और कन्नौज आदि जगहों की पुलिस और पीएसी कानपुर देहात पहुंच गई है. जिले की पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने शिवली कोतवाल राजेश सिंह, SOG प्रभारी प्रशांत गौतम, मैथा चौकी प्रभारी ज्ञान पांडेय और SOG टीम समेत 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. वहीं राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

बता दें, शिवली थाना क्षेत्र के सरैया गांव में इसी महीने छह दिसंबर को चंद्रभान सिंह नाम के व्यापारी से लूट हो गई थी. चंद्रभान मैथा बाजार में अपनी दुकान बंद कर लौट रहा था, तभी पीछे से आए बाइक सवार 6 बदमाशों ने जेवरात समेत करीब साढ़े 4 लाख रुपए लूट लिए थे. विरोध पर चंद्रभान को पीटा भी था. घटना के खुलासे के लिए कोतवाली शिवली और एसओजी समेत 4 टीमें बनाई गई थीं. इसी बीच, सोमवार को पुलिस ने चंद्रभान के रिश्ते में लगने वाले भतीजे बलवंत समेत 5 लोगों को पूछताछ के लिए उठाया था.


पीट-पीटकर मारने का आरोप लगाया
पुलिस कस्टडी में लेने के कुछ ही घंटे बाद ही बलवंत की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर आई, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस परिजनों को सूचना देकर शव पोस्मार्टम हाउस लेकर पहुंची. घटना की जानकारी होने पर परिजन अस्पताल पहुंच गए. परिजन हंगामा करते हुए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. परिजन बलवंत का शव लेकर वहां भाग निकले. इस दौरान परिजनों की पुलिस झड़प भी हो गई. मृतक बलवंत के बड़े भाई सचिन ने पुलिस पर बलवंत को पीट-पीटकर मारने का आरोप लगाया.

SP ने 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए
वहीं एसपी ने शिवली कोतवाल राजेश सिंह, SOG प्रभारी प्रशांत गौतम, मैथा चौकी प्रभारी ज्ञान पांडेय और SOG टीम समेत 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद गांव में तनाव को देखते हुए इटावा, कानपुर, औरैया, कन्नौज आदि जगहों की पुलिस और पीएसी शिवली में तैनात की गई है. जिले की पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है.

SP ने दी घटना की जानकारी
एसपी ने बताया कि मृतक के परिजन जो भी आरोप लगा रहे हैं, उसको संज्ञान में लेते हुए खुलासे के लिए लगी एसओजी टीम, मैथा चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है. पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. हालांकि अभी तक मृतक के परिजनों ने लिखित तहरीर नहीं दी. परिजनों को समझा-बुझाकर शव को दोबारा से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Share:

  • बॉर्डर पर बढ़ा तनाव, भारत छोड़ने की तैयारी में ये चाइनीज कंपनी

    Tue Dec 13 , 2022
    नई दिल्ली: चीन की सबसे बड़ी फार्मा कंपनी फोसुन फार्मा (Fosun Pharma) ने भारत छोड़ने का मन बना लिया है. चीनी अरबपति गुओ गुआंगचांग (Chinese Billionaire Guo Guangchang) के शंघाई फोसुन फार्मास्युटिकल ग्रुप ने ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) से अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए ग्रुप ने कई प्राइवेट इक्विटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved