
सतना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को सतना जिले के प्रवास पर थे, जहाँ बीटीआई ग्राउंड में आयोजित विंध्य व्यापार मेले के दौरान एक अप्रत्याशित घटना घटी। मुख्यमंत्री जब मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे, तभी भीड़ के बीच से एक युवक खड़ा हुआ और व्यापम घोटाले (Vyapam Scam) का जिक्र करते हुए हंगामा करने लगा।
क्या है पूरा मामला?
मुख्यमंत्री मोहन यादव विंध्य व्यापार मेले में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान अरुणेश कुशवाहा (निवासी उमरिहा, जसो) नाम का एक युवक अचानक चिल्लाने लगा। उसने व्यापम घोटाले और सरकारी भर्ती परीक्षाओं में हो रही धांधली को लेकर सवाल उठाए। युवक का कहना था, “मैं युवा हूँ, मेरे साथ अन्याय हो रहा है।” उसने खुद को पीड़ित बताते हुए “फ्रीडम ऑफ स्पीच” के नारे भी लगाए।
सुरक्षाकर्मियों की त्वरित कार्रवाई
युवक द्वारा हंगामा शुरू करते ही सभा में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरे में तैनात पुलिसकर्मियों और कमांडोज ने तुरंत हरकत में आते हुए युवक को काबू में लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरक्षाकर्मी युवक को उठाकर और घसीटकर सभा स्थल से बाहर ले गए। इस दौरान युवक लगातार अपनी बात कहने की कोशिश करता रहा।
पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा
घटना के बाद जब पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो मामला कुछ और ही निकला। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक अरुणेश कुशवाहा ने इस घटना से एक दिन पहले कथित तौर पर हाथ में धारदार हथियार (चाकू) लेकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला वीडियो बनाया था।
युवक पर भगवान श्री राम और माता सीता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का भी आरोप है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
प्रशासन का रुख
इस घटना के बाद सभा स्थल की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगाने या सार्वजनिक कार्यक्रम में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या युवक का यह हंगामा किसी सोची-समझी साजिश का हिस्सा था।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved