img-fluid

भारत में बने आइड्रॉप से अमेरिका में बवाल, अब CDC ने किया एक और बड़ा खुलासा

April 22, 2023

नई दिल्ली: अमेरिका में भारत में बनी आइड्रॉप को लेकर बवाल मचा हुआ है. ये आइड्रॉप चेन्नई स्थित ग्लोबल फारमा हेल्थकेयर कंपनी ने बनाई है. इस आइड्रॉप से लोगों की आंखों इंफेक्शन होने की खबर सामने आई थी. इसके बाद से ही ये आइड्रॉप अमेरिका में जांच के घेरे में है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नया स्ट्रेन जो लोगों में फैल रहा है, उनकी पहचान VIM-GES-CRPA के तौर पर की गई है. ये स्यूडोमोनस एरुगिनोसा बैक्टेरियम का रेयर स्ट्रेन है. ये पहली है बार जब इस तरह के स्ट्रेन के मामले अमेरिका में सामने आए हैं.

16 राज्यों में 68 मामले दर्ज
सीडीसी के मुताबिक अब तक 16 राज्यों में इसके 68 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इससे पहले यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेन ने एजीकेयर आइड्रॉप्स के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी जारी की थी. चेतावनी में कहा गया था कि इस आइड्रॉप के इस्तेमाल से इंफेक्शन हो सकता है जिससे लोग अंधे हो सकते हैं या जान भी जा सकती है.


वहीं इस दवा कि विवादों में आने के बाद भारतीय कंपनी ने इस दवा को वापस मंगवा लिया था. सीडीसी ने भी इस दवा को लेकर चेतावनी जारी की थी और कहा था कि दवा का इस्तेमाल जल्द से जल्द बंद कर दें. इससे पहले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि इस इंफेक्शन का असर खून, पेशाब और फेफड़ों पर हो रहा है.

गाम्बिया और उज्बेकिस्तान में भी हुआ था विवाद
बता दें, ये पहली बार नहीं है जब भारत में बनी किसी दवा को लेकर विदेश में हंगामा मचा है. इससे पहले गाम्बिया और उज्बेकिस्तान में भी इस तरह की खबरें सामने आ चुकी है. यहां भारत में कफ सिरप को लेकर बवाल मचा था जिससे कई बच्चों की मौत हो गई थी. सीडीसी और गाम्बिया के स्वास्थ्य प्राधिकरण ने भारत में बने कफ सिपर को बच्चों की मौतों के लिए जिम्मेदार ठहरा था.

Share:

  • PM मोदी 30 को जाएंगे चन्नापटना, जानिए पुराने मैसूर में कमल खिलाने का BJP का मास्टर प्लान

    Sat Apr 22 , 2023
    मैसूर: कर्नाटक चुनाव के करीब आते ही भाजपा ने अपनी रणनीति उन क्षेत्रों को शामिल किया है जहां जीतना बड़ी चुनौती है. इसी चुनौती के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अप्रैल को रामनगर के चन्नापटना पहुंचेंगे. यहां पीएम के लिए विशाल सम्मेलन का आयोजन होगा. इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. पुराने मैसूर के इस इलाके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved