img-fluid

उज्जैन के कोविड सेंटर में हंगामा

September 20, 2020


– महिला की मौत के बाद परिजन व डाक्टरों में झड़प, पुलिस फोर्स तैनात
उज्जैन। उज्जैन के आर्डी गार्डी कोविड सेंटर में एक महिला की मौत के बाद हंगामा मच गया। महिला के परिजन ने डॉक्टरों से बदसलूकी की, जिसके बाद बड़ी संख्या में डॉक्टर भी सडक़ पर उतर आए। बढ़ते तनाव को देखते हुए यहां पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
कोविड सेंटर बनाए जाने के बाद से ही आर्डी गार्डी अस्पताल लगातार विवादों में घिरा रहा। कल अस्पताल में महिला मरीज की मौत के बाद उसके परिजन ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया। गुस्साए परिजन ने डॉक्टरों के साथ मारपीट की, जिसके बाद डॉक्टरों और परिजन के बीच देर तक हंगामा चलता रहा। समर्थन में मेडिकल के छात्र भी बड़ी संख्या में सडक़ पर उतर आए। हिंसा की आशंका और तनाव को देखते हुए यहां बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दिया गया है।

Share:

  • ब्लैकमेलर युवती का हंगामा, बोली जहर खा लिया थाने में आई मुसीबत को तत्काल जेल पहुंचाया

    Sun Sep 20 , 2020
    डॉक्टरकेपास लेकर गए तो पता चला नौटंकी कर रही है इन्दौर। ब्लैकमेलिंग के मामले में जिस युवती पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। जैसे ही उसकी गिरफ्तारी हुई तो उसने थाने में खूब नौंटकी की, उसने पुलिस से कहा कि उसने जहर खा लिया है। इसके बाद तो पुलिस की सांसे फूल गई। बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved