
डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली में मौसम में बदलाव देखने को मिला है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में गुरुवार देर रात से ही तेज आंधी के साथ लगातार मूसलाधार बरसात हो रही है. बरसात होने से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई है. इतना ही नहीं तेज आंधी और बारिश से कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए.
तेज आंधी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर एक ढांचा गिर गया. कुल मिलाकर बारिश ने दिल्ली वालों को गर्मी से राहत तो दी, लेकिन यहां तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. सड़कों पर जमा पानी के चलते गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. आरके पुरम में मेजर सोमनाथ मार्ग, द्वारका और दिल्ली कैंट इलाके में पानी भर गया है. दिल्ली के मूलचंद फ्लाइओवर और मिंटो रोड पर भी पानी जमा हो गया है.
दिल्ली में तेज आंधी का असर विमान परिचालन पर भी पड़ा है. एयर इंडिया ने यात्रियों को सलाह परामर्श दिया है कि यात्री एयरपोर्ट पर जाने से पहले फ्लाइट्स की ताजा स्थिति की जांच लें. एयर इंडिया ने एक्स पर पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि हम दिल्ली से आने-जाने वाली अपनी कुछ फ्लाइट्स को डिले कर रहे हैं या उनका रास्ता बदल रहे हैं. इससे हमारी सारी उड़ान अनुसूची प्रभावित हो सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. साथ ही मौसम ने अनुमान जताया है कि तेज हवा, ओलावृष्टि और बरसात से खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. पेड़ों की शाखाएं टूट सकती हैं. पेड़ उखड़ सकते हैं. कच्चे मकान दीवारों और झोपड़ियों को नुकसान पहुंच सकता है.
बिगड़े मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि लोग घरों और सुरक्षित स्थानों पर रहें. संभव हो तो यात्रा करने से बचें. पेड़ों के नीचे न खड़े हों. साथ लोगों को कई अन्य सलाह भी मौसम विभाग ने लोगों को दी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved