img-fluid

द ट्रेटर्स में कैमरा बंद होते ही उर्फी ने अपूर्वा को दी गालियां, कहा-तेरी….

June 16, 2025

मुंबई। करण जौहर (Karan Johar) का नया शो द ट्रेटर्स की धमाकेदार शुरुआत के बाद कंटेस्टेंट के बीच विवाद होते देखे जा रहे हैं। शो की शुरुआत ने एक दूसरे को दोस्त कहने वाली, बहन-कोड शेयर करने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) और अपूर्वा मखीजा (Apoorva Makhija) का रिश्ता अब दोस्ती भरा नहीं रहा।दोनों के बीच जबरदस्त टकराव हुआ है। बात इतनी बढ़ गई कि उर्फी ने अपूर्वा को उनकी औकात से बाहर का बता दिया। जन्नत जुबेर ने रोती हुई अपूर्वा को सहारा दिया।

उर्फी-अपूर्वा की बहस

दरअसल, शो के दौरान अपूर्वा रो रही थीं और उर्फी उनसे उनके रोने की वजह बार-बार पूछ रही थीं। ऐसे में अपूर्वा ने परेशान होते हुए जवाव दिया कि सब कुछ तुम्हारे बारे में नहीं होता है। उर्फी को ये बात बुरी लगी और उन्होंने खुद को सीनियर बताते हुए खुद को इज्जत देने की बात कही।

अपूर्वा ने बताई बात

रविवार को अपूर्वा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने उर्फी के साथ हुए विवाद की पूरी बात सामने रखी। उन्होंने बताया कि शो में आने से पहले उनका अपनी मां से झगड़ा हुआ था और उन्हें वादा किया गया था कि शो के दौरान दिन में तीन बार फोन कर सकेंगी। लेकिन जब उन्होंने कॉल करने की रिक्वेस्ट की तो शो की टीम ने मना कर दिया, जिससे वह बेहद इमोशनल हो गईं और रोने लगीं। अपूर्वा ने बताया कि जन्नत ने उन्हें संभाला, लेकिन उर्फी के बार-बार सवाल करने से वो चिढ़ गई थीं और उन्होंने जवाब दिया।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)


कैमरा बंद होते ही उर्फी ने दी गाली
अपूर्वा ने आगे बताया कि कैमरे बंद हो चुके थे और सभी पैलेस की तरफ जा रहे थे तब उर्फी ने उन्हें गाली थी, आगे अपूर्वा ने उन्हें शांति से कहा कि उन्हें आराम से कहना चाहिए। लेकिन इस पर उर्फी और भड़क गईं और कहा, “तुम्हें पता है तुम किससे बात कर रही हो? मैं तुम्हारे लेवल पर हूं क्या? तुम्हारी औकात नहीं है मुझसे बात करने की।” द ट्रेटर्स की ऑडियंस को उर्फी का ये अंदाज पसंद नहीं आया।

Share:

  • आज नागरिक उड्डयन सुरक्षा पर होगी चर्चा..., अहमदाबाद हादसे के बाद बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक

    Mon Jun 16 , 2025
    नई दिल्ली। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन (Union Home Secretary Govind Mohan) सोमवार दोपहर को एक उच्च स्तरीय समिति (High level committee) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में नागरिक उड्डयन सुरक्षा (Civil Aviation Security) को लेकर चर्चा की जाएगी। सूत्रों के मुताबितक, यह बैठक हाल ही में अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved