मुंबई। करण जौहर (Karan Johar) का नया शो द ट्रेटर्स की धमाकेदार शुरुआत के बाद कंटेस्टेंट के बीच विवाद होते देखे जा रहे हैं। शो की शुरुआत ने एक दूसरे को दोस्त कहने वाली, बहन-कोड शेयर करने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) और अपूर्वा मखीजा (Apoorva Makhija) का रिश्ता अब दोस्ती भरा नहीं रहा।दोनों के बीच जबरदस्त टकराव हुआ है। बात इतनी बढ़ गई कि उर्फी ने अपूर्वा को उनकी औकात से बाहर का बता दिया। जन्नत जुबेर ने रोती हुई अपूर्वा को सहारा दिया।
उर्फी-अपूर्वा की बहस
दरअसल, शो के दौरान अपूर्वा रो रही थीं और उर्फी उनसे उनके रोने की वजह बार-बार पूछ रही थीं। ऐसे में अपूर्वा ने परेशान होते हुए जवाव दिया कि सब कुछ तुम्हारे बारे में नहीं होता है। उर्फी को ये बात बुरी लगी और उन्होंने खुद को सीनियर बताते हुए खुद को इज्जत देने की बात कही।
अपूर्वा ने बताई बात
रविवार को अपूर्वा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने उर्फी के साथ हुए विवाद की पूरी बात सामने रखी। उन्होंने बताया कि शो में आने से पहले उनका अपनी मां से झगड़ा हुआ था और उन्हें वादा किया गया था कि शो के दौरान दिन में तीन बार फोन कर सकेंगी। लेकिन जब उन्होंने कॉल करने की रिक्वेस्ट की तो शो की टीम ने मना कर दिया, जिससे वह बेहद इमोशनल हो गईं और रोने लगीं। अपूर्वा ने बताया कि जन्नत ने उन्हें संभाला, लेकिन उर्फी के बार-बार सवाल करने से वो चिढ़ गई थीं और उन्होंने जवाब दिया।
View this post on Instagram
कैमरा बंद होते ही उर्फी ने दी गाली
अपूर्वा ने आगे बताया कि कैमरे बंद हो चुके थे और सभी पैलेस की तरफ जा रहे थे तब उर्फी ने उन्हें गाली थी, आगे अपूर्वा ने उन्हें शांति से कहा कि उन्हें आराम से कहना चाहिए। लेकिन इस पर उर्फी और भड़क गईं और कहा, “तुम्हें पता है तुम किससे बात कर रही हो? मैं तुम्हारे लेवल पर हूं क्या? तुम्हारी औकात नहीं है मुझसे बात करने की।” द ट्रेटर्स की ऑडियंस को उर्फी का ये अंदाज पसंद नहीं आया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved