मुंबई (Mumbai)। टीवी अभिनेत्री उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा अपने बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं। इसी बीच उर्फी जावेद अब फिर अपने नए बयान से चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) के हालिया वीडियो पर उर्फी जावेद ( Urfi Javed) ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा है कि लड़िकयों को मांगने का अधिकार है।
सोनाली कुलकर्णी का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस लड़कियों के बढ़ते डिमांडिंग नेचर और लड़कों पर बढ़ते दबाव के बारे में बात करती हैं। इस वीडियो पर उर्फी ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उर्फी ने कहा कि लड़कियों को मांग करने का अधिकार है।
एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने इस वायरल वीडियो में कहा, ”भारत में बहुत सी लड़कियां आलसी होती हैं, उन्हें ऐसा बॉयफ्रेंड चाहिए या पति चाहिए जिसके पास अच्छी नौकरी हो, जिसके पास घर हो… जिसे सेलरी मिलना तय हो। मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि अपने घर में ऐसी महिलाएं पैदा करें जो सक्षम हों। जो खुद के लिए कमा सकें…. जो हर खर्च का आधा हिस्सा उठा सकें।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved