मुंबई। उर्फी जावेद (Urfi Javed) उन सेलेब में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर अक्सर पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े सारे अपडेट शेयर करती रहती हैं। कुछ दिनों पहले उर्फी ने अपने लिप्स की फोटो शेयर की थी जो काफी सूजे हुए थे, लेकिन अब जो उन्होंने अपना वीडियो शेयर किया है उसे देखकर आप भी घबरा जाएंगे। अब तो उनका पूरा चेहरा ही सूज गया है।
View this post on Instagram
क्या है वीडियो में
उन्होंने अपना वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका चेहरा बहुत ज्यादा सूजा हुआ है। वीडियो में उनकी बहन उन्हें चिढ़ा भी रही हैं कि तुम कुछ बोल पा रही हो? तो उर्फी कहती हैं हां।
उर्फी ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे कहा कि मैं बात-बात पर मुंह फुला लेती हूं। सच है?’ वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘हिम्मत को है उर्फी में, ऐसे लुक को भी अपलोड कर देती हैं। एक ने लिखा कि बस यार ये कॉन्फिडेंस चाहिए। एक ने यह भी लिखा कि आशा है कि आपको दर्द कम हो रहा हो।
लिप फिलर्स हटवाए
बता दें कि उर्फी ने अपने कुछ दिनों पहले लिप फिलर्स हटवाए थे जिस वजह से उनके लिप्स में सूजन आ गई थी। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा था, ‘प्लीज इस वीडियो को अपने रिस्क में देखें। मेरे जो फिलर्स थे, काफी मिसप्लेस थे। अब 2-3 हफ्ते के बाद मैं दोबारा करवाऊंगी अच्छे से और नेचुरली।’
उर्फी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह हाल ही में द ट्रेटर्स शो की विनर बनी थीं। उन्हें ट्रॉफी के साथ 70 लाख रुपये भी बतौर प्राइज मनी मिले थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved