मुंबई। उर्वशी रौतेला (Urvashi rautela) मंगलवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में शामिल हुईं। इस दौरान रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए उर्वशी का लुक, मेकअप और उनके क्लच ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उर्वशी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दरअसल, उर्वशी (Urvashi rautela) ने तोते के शेप का क्रिस्टल क्लच कैरी किया हुआ था और इस कीमत जानकर आपको भी झटका लगेगा।
क्या है कीमत
उर्वशी ने वैसे स्ट्रैपलेस आउटफिट पहना था ब्लू, रेड और येलो कलर का और उसके साथ मैचिंग टियारा पहना था, लेकिन सबसे ज्यादा जिसकी चर्चा हो रही है वो है उनके क्लच की। अब इस क्लच की कीमत की बात करें तो डायट सब्या इंस्टाग्राम पेज में बताया गया है कि इल क्लच को जुडित लीबर ने बनाया है और इसकी कीमत 4,68,064.10 है।
View this post on Instagram
लोगों के रिएक्शन
प्रोफेशनल लाइफ
उर्वशी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म डाकू महाराज में नजर आई थीं और फिल्म से उनके गाने दबिडी को लेकर भी काफी बवाल हुआ था। गाने के स्टेप्स पर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद वह इसी साल रिलीज हुई फिल्म जाट के गाने टच किया में भी नजर आईं। अब वह वेलकम टू द जंगल और कसूर 2 में नजर आने वाली हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved