img-fluid

कान्स में अतरंगी लुक में पहुंचीं उर्वशी, क्रिस्टल वाले तोते बैग ने खींचा ध्यान

May 14, 2025

मुंबई। उर्वशी रौतेला (Urvashi rautela) मंगलवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में शामिल हुईं। इस दौरान रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए उर्वशी का लुक, मेकअप और उनके क्लच ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उर्वशी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दरअसल, उर्वशी (Urvashi rautela) ने तोते के शेप का क्रिस्टल क्लच कैरी किया हुआ था और इस कीमत जानकर आपको भी झटका लगेगा।

क्या है कीमत
उर्वशी ने वैसे स्ट्रैपलेस आउटफिट पहना था ब्लू, रेड और येलो कलर का और उसके साथ मैचिंग टियारा पहना था, लेकिन सबसे ज्यादा जिसकी चर्चा हो रही है वो है उनके क्लच की। अब इस क्लच की कीमत की बात करें तो डायट सब्या इंस्टाग्राम पेज में बताया गया है कि इल क्लच को जुडित लीबर ने बनाया है और इसकी कीमत 4,68,064.10 है।


लोगों के रिएक्शन



वैसे उर्वशी के बोल्ड मेकअप पर भी काफी कमेंट हो रहे थे कि वह बहुत ओवर मेकअप करके गई हैं। एक ने कमेंट किया कि क्या डाकू महाराज फिल्म दिखाई गई वहां पर? किसी ने लिखा कि उर्वशी को रेड कार्पेट छोड़ने को कहा गया। वहीं एक्ट्रेस के फैंस तो उनकी तारीफ कर रहे हैं कि वह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। यहां तक की ओरी ने भी कमेंट किया कि एक चीज मिस है और वो है रोलेक्स वॉच।

प्रोफेशनल लाइफ
उर्वशी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म डाकू महाराज में नजर आई थीं और फिल्म से उनके गाने दबिडी को लेकर भी काफी बवाल हुआ था। गाने के स्टेप्स पर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद वह इसी साल रिलीज हुई फिल्म जाट के गाने टच किया में भी नजर आईं। अब वह वेलकम टू द जंगल और कसूर 2 में नजर आने वाली हैं।

Share:

  • करण थापर ने शशि थरूर से पूछा 'ऑपरेशन सिंदूर' से हमें क्या मिला ? कांग्रेस सांसद ने दिया ये जोरदार जवाब

    Wed May 14 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच हालिया संघर्ष विराम और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की कथित मध्यस्थता को लेकर शुरू हुई राजनीतिक बहस ने नया मोड़ ले लिया है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) अब इस बहस के केंद्र में आ गए हैं। पूर्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved