मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर गुरुवार देर रात एक चोर ने हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी (Surgery) करनी पड़ी. फिलहाल वो धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. इस घटना के बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जताई. लेकिन इसी बीच उर्वशी रौतेला ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर सैफ अली खान से माफी मांगी.
उर्वशी रौतेला ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने सैफ अली खान से माफी मांगी. उन्होंने लिखा, ‘डियर सैफ अली खान सर, मुझे उम्मीद है कि मेरी ये पोस्ट आपको ताकत देगी. मैं ये बात बहुत दुख और पछतावे के साथ कह रही हूं. अब तक मुझे पता नहीं था कि आपके साथ क्या हुआ. आपकी घटना की गंभीरता को मैं पहले नहीं समझ पाई थी’. उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं शर्मिंदा हूं कि अपनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ की सफलता का जश्न मना रही थी’.
क्या है पूरा मामला?
अब सवाल ये उठता है कि आखिर उन्होंने सैफ से माफी क्यों मांगी. दरअसल, उर्वशी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ अली खान के साथ हुई घटना को नजरअंदाज करते हुए अपनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ की बात शुरू कर दी. इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म की सफलता पर जोर देते हुए अपने माता-पिता से तोहफें में मिली रोलेक्स घड़ी और अंगूठी को दिखाना शुरू कर दिया, जिसको लेकर यूजर्स के अंदर गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने एक्ट्रेस बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसी थू-थू के बाद उन्होंने माफी मांगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved