img-fluid

उर्वशी रौतेला ने सैफ अली खान से मांगी माफी, बोलीं- ‘मैं शर्मिंदा हूं, मुझे माफ…’

January 18, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर गुरुवार देर रात एक चोर ने हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी (Surgery) करनी पड़ी. फिलहाल वो धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. इस घटना के बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जताई. लेकिन इसी बीच उर्वशी रौतेला ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर सैफ अली खान से माफी मांगी.

उर्वशी रौतेला ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने सैफ अली खान से माफी मांगी. उन्होंने लिखा, ‘डियर सैफ अली खान सर, मुझे उम्मीद है कि मेरी ये पोस्ट आपको ताकत देगी. मैं ये बात बहुत दुख और पछतावे के साथ कह रही हूं. अब तक मुझे पता नहीं था कि आपके साथ क्या हुआ. आपकी घटना की गंभीरता को मैं पहले नहीं समझ पाई थी’. उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं शर्मिंदा हूं कि अपनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ की सफलता का जश्न मना रही थी’.



उन्होंने लिखा, ‘जबकि आपको मुश्किल हालात का सामना करना पड़ रहा था. मुझे इस बात का पता नहीं था और मैं गिफ्ट ले रही थी. इसके लिए मैं माफी मांगती हूं. मैंने आपकी स्थिति को समझने में असंवेदनशीलता दिखाई, इसके लिए खेद है. जैसे ही मुझे आपके मामले की गंभीरता का पता चला, मैं बहुत दुखी हो गई. मैं आपके साहस और सहनशीलता की सराहना करती हूं. अगर मैं किसी भी तरह से आपकी मदद कर सकती हूं, तो बेझिझक बताएं. अपने व्यवहार के लिए फिर से माफी मांगती हूं’.

क्या है पूरा मामला?
अब सवाल ये उठता है कि आखिर उन्होंने सैफ से माफी क्यों मांगी. दरअसल, उर्वशी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ अली खान के साथ हुई घटना को नजरअंदाज करते हुए अपनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ की बात शुरू कर दी. इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म की सफलता पर जोर देते हुए अपने माता-पिता से तोहफें में मिली रोलेक्स घड़ी और अंगूठी को दिखाना शुरू कर दिया, जिसको लेकर यूजर्स के अंदर गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने एक्ट्रेस बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसी थू-थू के बाद उन्होंने माफी मांगी.

Share:

  • अगर फोन की मेमोरी हो गई है फुल, तो ऐसे करें अपने डेटा को स्टोर, नहीं करना होगा कुछ भी डिलीट

    Sat Jan 18 , 2025
    नई दिल्‍ली । कॉल करने और इंटरनेट यूज करने के साथ ही Smartphone में लोग अपना जरूरी डेटा भी स्टोर कर सकते हैं. इसमें फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स आदि शामिल हो सकते हैं. लेकिन, अगर फोन की स्टोरेज (phone storage) भर जाए तो लोगों के लिए अपने डेटा को स्टोर (data Store) करने में समस्या हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved