img-fluid

सैफ अली खान हमले पर अपने बयान को लेकर उर्वशी रौतेला बोलीं- जोश में होश खो दिया था

January 25, 2025

मुंबई। उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) कुछ दिनों से काफी नेगेटिव वजह से सुर्खियों में हैं। सैफ अली खान पर हुए अटैक को लेकर उन्होंने जो कहा था उस पर उन्हें लोगों का गुस्सा काफी सहना पड़ा है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी किया गया। अब उर्वशी (Urvashi Rautela) ने अपने स्टेटमेंट पर सफाई दी है। उर्वशी का कहना है कि उन्होंने जोश में होश खो दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि वह क्लूलेस थीं कि इंटरव्यू के दौरान क्या हो रहा है।



क्यों दिया था वो स्टेटमेंट
उर्वशी ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे और केयरफुल होना चाहिए था जब मैं सैफ के मामले में जवाब दे रही थी। वो इंसिडेंट सुबह 4 बजे हुआ था और मेरा इंटरव्यू सुबह 8 बजे। यही वजह है कि मुझे पता नहीं था। मुझे बस इतना याद है कि जब मैं सुबह उठी किसी ने मुझे बताया कि सैफ को चोट लगी है। मुझे नहीं पता था उन्हें कितनी गहरी चोट लगी है। फिल्म फ्रेटर्निटी से होने के नाते मेरी पूरी फीलिंग्स उनके साथ हैं। अब वह ठीक हो गए हैं, लेकिन अब तक मुझे नहीं पता कि उनके साथ हुआ क्या। सब अलग स्टोरी बता रहे हैं इसलिए मुझे समझ नहीं आ रहा किस पर विश्वास करूं और किस पर नहीं।’

जोश में होश खो दिया
उर्वशी ने आगे बताया कि वो जो इंटरव्यू था वो उनकी फिल्म डाकू महाराज की सक्सेस के लिए था। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी फिल्म के बारे में इसलिए बार-बार बात करती रही क्योंकि इंटरव्यू उसी को सेलिब्रेट करने के लिए था। मैं अपने पैरेंट्स से बहुत प्यार करती हूं, मेरे लिए वे भगवान की तरह हैं। मैं थोड़ा ज्यादा एक्साइटेड हो गई जो उन्होंने मुझे गिफ्ट्स दिए। हम हिंदी में बोलते हैं न जोश में होश खो देना। वही हुआ मेरे साथ।’

क्या बोली थीं उर्वशी
दरअसल, इससे पहले जब उर्वशी से सैफ के हमले के बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा, ‘यह बहुत ही गलत हुआ है। अब क्योंकि मेरी फिल्म डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ कमा लिए हैं और मेरी मां ने मुझे डायमंड की रोलेक्स दी है और पिता ने मिनि वॉच दी है जो मेरी फिंगर में है, लेकिन हम इसे बाहर ओपनली पहनने में कॉन्फिडेंट नहीं होते। इनसिक्योरिटी होती है कि कोई भी हम पर अटैक कर सकता है। जो भी हुआ वो बहुत गलत हुआ।’

Share:

  • दावोस में अच्छा रहा भारत का प्रदर्शन, शीर्ष कंपनियों से मिला 20 लाख करोड़ के निवेश का वादा

    Sat Jan 25 , 2025
    दावोस । विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) (World Economic Forum (WEF). की वार्षिक बैठक (Annual Meeting) शुक्रवार को अनिश्चितता के इस दौर में साथ मिलकर काम करने के आह्वान के साथ समाप्त हुई। पांच दिवसीय इस बैठक में हिस्सा लेने वाले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा कि बैठक में भारत (India) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved