
वाशिंगटन। कोरोना संक्रमण(corona infection) की तीसरी लहर(third wave) ने दुनिया के कई देशों में दस्तक दे दी है। कई जगह इसके ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) को लेकर भी खतरा है। इस कारण दुनिया में एक बार फिर सख्ती बरती जा रही है। इसी कड़ी में अमेरिकी वायुसेना(US Air Force) के 27 लोगों को हटाने की कार्रवाई (Action to remove 27 people) की गई है। इन सैनिकों ने टीका(Vaccine) लगवाने से इनकार किया था। जनादेश की अवज्ञा मानते हुए नौकरी से हटाने की यह पहली कार्रवाई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved