img-fluid

US : हश मनी केस में आया अमेरिकी कोर्ट का फैसला, डोनाल्ड ट्रंप को नहीं जाना होगा जेल

January 11, 2025

नई दिल्ली. अमेरिका (America) में राजनीति (Politics) का माहौल हमेशा से ही चर्चाओं का केंद्र रहा है. ऐसे में हाल ही के दिनों में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर से चर्चा में हैं. न्यूयॉर्क (New York) के जज जुआन मर्चन (juan marchan) ने ट्रंप को पोर्न स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स (stormy daniels) को दिए गए गुप्त धन मामले में अपराधी ठहराया, लेकिन उन्हें कोई अतिरिक्त सजा नहीं दी. यह मामला अमेरिका के किसी भी राष्ट्रपति के खिलाफ पहला आपराधिक मामला है, जो अब समाप्त हो गया है.

ट्रंप के खिलाफ आरोप था कि उन्होंने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान पोर्न स्टार डैनियल्स को चुप रहने के लिए 130,000 डॉलर का भुगतान किया था. ट्रंप ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि यह उनके राजनीतिक विरोधियों की चाल है, जो उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए न्याय सिस्टम का दुरुपयोग कर रहे हैं.


ट्रंप को न तो जेल और न ही लगेगा कोई जुर्माना
यह कोर्ट का फैसला ट्रंप के लिए राहत लेकर आया है, जहां जस्टिस जुआन मर्चन ने उन्हें “अनकंडिश्नल डिस्चार्ज” का आदेश दिया, जिसका मतलब है कि ट्रंप को न तो जेल की सजा मिलेगी, न कोई जुर्माना. हालांकि, यह मामला ट्रंप के रिकॉर्ड पर एक धब्बा छोड़ गया है, जो कि उनके राष्ट्रपति बनने की संभावना पर सवाल उठा रहा था.

ट्रंप के राष्ट्रपति बनने में अब कोई रुकावट नहीं
10 दिनों के बाद ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह मामला उनके प्रशासनिक कार्यकाल को कैसे प्रभावित करता है. ट्रंप ने कहा कि यह फैसला उनके राजनीतिक विरोधियों की एक असफल योजना का हिस्सा है, जो उन्हें चुनाव हारने के लिए मजबूर करना चाहते थे. हालांकि, अब जबकि कोई कानूनी रुकावट नहीं है, ट्रंप का राष्ट्रपति बनना लगभग निश्चित है.

दोषी के बावजूद राष्ट्रपति बनेंगे ट्रंप
ट्रंप ने उच्चतम न्यायालय में सजा स्थगन की याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया. इसके बावजूद, ट्रंप ने इस निर्णय के खिलाफ अपील करने का फैसला लिया है, जो एक लंबी कानूनी प्रक्रिया हो सकती है. इस पूरे प्रकरण ने ट्रंप और उनके समर्थकों को निश्चित रूप से राहत दी है, लेकिन उनके आलोचकों के लिए यह एक ऐसा मुद्दा बना रहेगा, जो उनके भविष्य के राजनीतिक करियर पर सदैव छाया रहेगा.

मसलन, कोई भी इसे नजरअंदाज नहीं कर सकता कि ट्रंप पहले ऐसे हैं जो अपने अपराधी रिकॉर्ड के बावजूद अमेरिका की सबसे बड़ी कुर्सी संभालने जा रहे हैं.

Share:

  • दिल्‍ली वालों के लिए पांच गारंटी स्‍कीम की घोषणा, कांग्रेस 400 units फ्री बिजली सहित ये हो सकते हैं वादे

    Sat Jan 11 , 2025
    नई दिल्‍ली । दिल्ली विधानसभा चुनावों (delhi assembly elections)में कांग्रेस पार्टी (congress party)चार सौ यूनिट बिजली मुफ्त(free electricity) देने और सब्सिडी वाला घरेलू सिलेंडर(Domestic Cylinder) उपलब्ध कराने का वायदा कर सकती है। माना जा रहा है कि दो-तीन दिनों में कांग्रेस पार्टी द्वारा अपनी पांच गारंटी स्कीम के तहत इसकी घोषणा की जा जाएगी। इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved