img-fluid

अमेरिका ने सीरिया पर किया हवाई हमला, सीनियर आतंकवादी सलाह अल-जबीर मारा गया

January 31, 2025

नई दिल्‍ली । अमेरिकी सेना (us Army)ने गुरुवार को सीरिया के उत्तर-पश्चिमी हिस्से(northwestern part of Syria) में एक हवाई हमले में अलकायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन (Terrorist organizations)के सीनियर आतंकवादी मोहम्मद सलाह अल-जबीर(Terrorist Mohammed Salah al-Jabir) को मार गिराया। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक बयान जारी कर बताया कि यह हवाई हमला आतंकी समूहों को नष्ट करने और उनकी गतिविधियों को बाधित करने के प्रयासों का हिस्सा था। जाबीर हुर्रास अल-दीन नामक समूह से जुड़ा था, जो अलकायदा का सहयोगी संगठन है।

इसी बीच, फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने गुरुवार को अपने सैन्य प्रमुख मोहम्मद दैफ की इजरायल के हवाई हमले में मौत की पुष्टि की। यह पुष्टि इजरायल रक्षा बलों (IDF) की घोषणा के महीनों बाद की गई। टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, हमास के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने एक वीडियो बयान में दैफ की मौत की पुष्टि की।


इजरायल ने अगस्त 2023 में यह घोषणा की थी कि उसने मोहम्मद दैफ को जुलाई 13 को खान युनिस क्षेत्र में किए गए एक हवाई हमले में मार गिराया।

2023 में 7 अक्टूबर को हमास ने दक्षिणी इजरायल पर हमला किया था, जिसमें 1,200 से अधिक लोग मारे गए थे। इनमें ज्यादातर नागरिक थे। 200 से अधिक लोगों को अपहरण किया गया था। इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में गाजा में 46,000 से अधिक फिलिस्तीनियों को मार डाला था।

हाल ही में इजरायल और हमास के बीच गाजा में संघर्ष विराम पर सहमति बनी थी। इस समझौते के तहत, बंधकों और कैदियों की अदला-बदली हुई है। गुरुवार को हमास ने इजरायल से 110 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले 8 बंधकों को रिहा किया। इनमें 5 थाई कृषि श्रमिक और 3 जर्मन-इजरायली नागरिक शामिल थे।

Share:

  • अमेरिकी सरकार ने डग बर्गम को चुना आंतरिक सचिव, ट्रंप ने जीवाश्म ईंधन उत्पादन को बढ़ाने का दिया था जिम्‍मा

    Fri Jan 31 , 2025
    वॉशिंगटन । अमेरिकी सीनेट (US Senate) ने आंतरिक सचिव के रूप में उत्तरी डकोटा के अरबपति डग बर्गम (Doug Burgum) को चुना है। सीनेट में हुए मतदान के दौरान बर्गम को 79-18 वोट मिले। आधे से अधिक डेमोक्रेट्स सांसदों (Democrats MP) ने डग बर्गम का साथ दिया। बर्गम सॉफ्टवेयर उद्योग से जुड़े उद्यमी हैं। वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved