img-fluid

US : ट्रंप का आदेश आते ही मोर्चे पर सेना, फ्लोरिडा, हवाई, अलास्का और गल्फ ऑफ अमेरिका में बढ़ी हलचल

January 22, 2025

नई दिल्ली. अमेरिकी कोस्ट गार्ड (US Coast Guard) ने राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) के आदेशों पर तामील करना शुरू कर दिया है. अवैध प्रवासियों (Illegal migrants) की एंट्री को लेकर ट्रंप के आदेश के बाद कोस्ट गार्ड ने चुनिंदा सीमाओं पर नौसैनिकों की तैनाती करना शुरू कर दिया है.


कोस्ट गार्ड के कार्यवाहक कमांडेंट एडमिरल केविन लुंडसे ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकारी आदेशों के अनुसार, मैंने तय सीमाओं और जगहों पर सैन्यकर्मियों की तैनाती बढ़ाने का निर्देश दिया है. ताकि देश में अलग-अलग सीमाओं से दाखिल हो रहे अवैध प्रवासियों को रोका जा सके.

किन-किन जगहों पर होगा सख्त पहरा-

– दक्षिणी अमेरिका की फ्लोरिडा सीमा पर तैनाती बढ़ेगी ताकि हैती और क्यूबा से अवैध प्रवासियों को आने से रोका जा सके.

– अलास्का, हवाई, गुआमा, समोआ, प्यूर्टो रिको और वर्जिन आइलैंड्स के आसपास की समुद्री सीमा पर नौसैनिकों की तैनाती.

– बहामास और साउथ फ्लोरिडा के बीच की समुद्री सीमा.

– अमेरिका और मेक्सिको की समुद्री सीमा.

– टेक्सास और गल्फ ऑफ अमेरिका के बीच की समुद्री सीमा.

– कोस्ट गार्ड का कहना है कि होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट और डिफेंस विभाग के साथ मिलकर अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन्हें डिपोर्ट करने से लेकर ड्रग्स तस्करी और अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने पर फोकस रहेगा.

बता दें कि दो दिन पहले ही अमेरिकी कोस्ट गार्ड की कमांडेंट एडमिरल लिंडा ली फगन को पद से हटा दिया गया था. फगन सशस्त्र बल शाखा की पहली महिला अधिकारी रही हैं.

Share:

  • MP: CM मोहन यादव समेत 24 जनवरी को महेश्वर पहुंचेंगे मंत्रीगण, होगी कैबिनेट मीटिंग

    Wed Jan 22 , 2025
    खरगोन। मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) की कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting) होलकर राजवंश की महारानी लोकमाता अहिल्याबाई (Queen Lokmata Ahilyabai of Holkar dynasty) को श्रद्धांजलि देने के लिए 24 जनवरी को खरगोन जिले के महेश्वर (Maheshwar) में होगी. नर्मदा नदी के तट पर स्थित महेश्वर भोपाल से करीब 290 किलोमीटर दूर है और अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved