
वॉशिंगटन. अमेरिका (America) के कोलोराडो (Colorado) में हुए हमले को संघीय जांच एजेंसी एफबीआई (FBI) ने आतंकी घटना करार दिया है। यह घटना कोलोराडो के बोल्डर में एक मॉल (mall) के बाहर घटी, जहां इस्राइल समर्थक लोग गाजा में बंधक लोगों के लिए रैली निकाल रहे थे। इसी दौरान कथित तौर पर मोहम्मद साबरी सोलीमन ने मोलोटोव कॉकटेल से इस्राइल समर्थकों पर हमला कर दिया। इस हमले में छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने संदिग्ध मोहम्मद साबरी सोलीमन को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
कौन है मोहम्मद साबरी सोलीमन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहम्मद साबिर सोलीमन मिस्त्र का नागरक है, जो एक वीजा पर अमेरिका पहुंचा था और उसके बाद से ही अमेरिका में अवैध रूप से रह रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सोलीमन पहली बार गैर अप्रवासी वीजा पर 27 अगस्त, 2022 को अमेरिका पहुंचा था। उसका वीजा 2 फरवरी, 2023 तक वैध था, लेकिन कथित रूप से वह वापस नहीं गया।
A pro-Hamas protester attacked several pro-Israel supporters with fire at the Pearl Street Mall in Boulder, Colorado, injuring seven victims, according to police. pic.twitter.com/PRyMG9juvf
— Jammles (@jammles9) June 1, 2025
9 सितंबर, 2022 को, सोलीमन ने अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवाओं में दावा दायर किया, जिसके बाद उसे 29 मार्च, 2023 तक अमेरिका में रहने की अनुमति मिल गई। हालांकि संदिग्ध के खिलाफ पुलिस ने तुरंत कोई आरोप नहीं लगाए हैं। पुलिस ने बताया कि वे गंभीरता से इस हमले की जांच कर रहे हैं। कोलोराडो की घटना के बाद एक बार फिर अमेरिका में अवैध अप्रवासियों का मुद्दा गरमा गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स अवैध अप्रवासियों को निर्वासित करने की मांग कर रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप की करीबी लॉरो लूमर ने कोलोराडो की घटना के बाद सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘कोलोराडो की घटना का आरोपी कोलोराडो का नहीं है और उसे निर्वासित किया जाना चाहिए।’
इस्राइली नागरिकों के समर्थन में हुए प्रदर्शन के दौरान हुआ हमला
कोलोराडो में हमला उस समय हुआ जब एक स्वयंसेवी समूह- रन फॉर देयर लाइव्स (Run For Their Lives) शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहा था। गाजा में हमास के कब्जे में फंसे इस्राइली नागरिकों की रिहाई की मांग कर रहे लोग बड़ी संख्या में समर्थन जुटाने के मकसद से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान ही एक व्यक्ति मॉल में अचानक मोलोटोव कॉकटेल (आग लगाने वाली बोतलें) फेंक रहा था। घटना के एक वीडियो में एक चश्मदीद भी यह कह रहा है कि वह मोलोटोव कॉकटेल फेंक रहा है। एक पुलिसकर्मी को हथियार दिखाते हुए उस व्यक्ति की तरफ जाते हुए भी देखा गया। एफबीआई के डेनवर फील्ड ऑफिस के प्रभारी विशेष एजेंट मार्क मिचलेक ने कहा कि दुख की बात है कि इस तरह के हमले पूरे देश में आम होते जा रहे हैं। यह इस बात का उदाहरण है कि हिंसा करने वाले लोग पूरे देश में समुदायों को कैसे धमकाते रहते हैं?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved