img-fluid

अमेरिकी कोर्ट ने ट्रंप को दिया बड़ा झटका, बर्थराइट सिटिजनशिप खत्म करने के ऑर्डर पर लगाई रोक

January 24, 2025

नई दिल्ली. अमेरिका (America) की एक अदालत (court) ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) को बड़ा झटका दिया है. राष्ट्रपति (President) बनते ही उन्होंने बर्थराइट सिटिजनशिप (Birthright Citizenship) को समाप्त करने के लिए एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन किया था. अगले महीने तक ऐसे लोगों की अमेरिकी नागरिकता छिनने का डर था, जिनके पास माता-पिता के अमेरिकन न होने के बावजूद जन्म के आधार पर अमेरिका की नागरिकता है. हालांकि, कोर्ट ने ट्रंप के आदेश को स्पष्ट रूप से ‘असंवैधानिक’ करार दिया.



बर्थराइट सिटिजनशिप पर ट्रंप के फैसले के खिलाफ डेमोक्रेट्स के नेतृत्व वाले चार राज्यों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. मामले की सुनवाई के बाद यूएस डिस्ट्रिक्ट जज जॉन कॉफनर ने ट्रंप को इस आदेश को लागू करने से रोक दिया. कोर्ट ने एक आदेश में ट्रंप के ऑर्डर पर अस्थायी रूप से रोक लगाई है.

डोनाल्ड ट्रंप के आदेश का किसपर पड़ता असर?
डोनाल्ड ट्रंप का आदेश 20 फरवरी से लागू होना था, जब उन लोगों को अपनी नागरिकता से हाथ धोना पड़ता जिनके पास अमेरिका की ‘अवैध’ नागरिकता है. फेडरल जज का आदेश डेमोक्रेट्स के नेतृत्व वाले राज्यों और सिविल राइट्स ग्रुप्स की याचिका पर आया, जिसमें ट्रंप के कार्यकारी आदेश को चुनौती दी गई थी. डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को शपथ लेने के बाद अमेरिकी एजेंसियों से ऐसे बच्चों की नागरिकता स्वीकार नहीं करने का आदेश दिया था, जिनके न तो माता और ना ही पिता अमेरिकी नागरिक हों.

कोर्ट ने माना ट्रंप का ऑर्डर 14वें संशोधन के खिलाफ
वाशिंगटन, एरिजोना, इलिनोइस और ओरेगन जैसे डेमोक्रेटिक शासित राज्यों ने कहा कि ट्रंप का आदेश अमेरिकी संविधान के 14वें संशोधन के नागरिकता खंड में निहित अधिकार का उल्लंघन है. इसमें प्रावधान है कि अमेरिका में जन्मा कोई भी शख्स देश का नागरिक है. उन्होंने कहा, “यह मेरे दिमाग को झकझोर देता है. यह स्पष्ट रूप से असंवैधानिक आदेश है.”

Share:

  • कर्नाटक में मिला एम पॉक्स से संक्रमित मरीज, दुबई से यात्रा कर लौटा था शख्स

    Fri Jan 24 , 2025
    नई दिल्ली. कर्नाटक (Karnataka) में एक 40 वर्षीय शख्स मंकीपॉक्स (M-Pox) के लिए पॉजिटिव पाया गया है. हाल ही में वह दुबई (Dubai) से लौटा था. पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) की लैब ने इस संक्रमण की पुष्टि की है. इस व्यक्ति ने 17 जनवरी को मंगलुरु पहुंचने के बाद शीघ्र ही पित्ती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved