img-fluid

यूएस : डोनाल्ड ट्रंप का टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान, फार्मा प्रोडक्ट पर 100%, किचन कैबिनेट पर 50 और ट्रकों पर 30% टैरिफ

September 26, 2025

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति (us President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  ने एक बड़ा फैसला लेते हुए विदेशी फार्मास्यूटिकल (pharmaceutical) दवाओं, किचन कैबिनेट (kitchen cabinets), फर्नीचर और भारी ट्रकों पर 1 अक्टूबर से भारी आयात शुल्क लगाने का ऐलान किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि इस कदम का मकसद घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करना है.

ट्रंप ने कहा कि फ़ार्मास्युटिकल ड्रग्स (Pharmaceutical Drugs) पर 100% टैक्स, किचन कैबिनेट और बाथरूम वैनिटीज़ पर 50% टैक्स, अपहोल्स्टर्ड फर्नीचर (Upholstered Furniture) पर 30% टैक्स और भारी ट्रकों (Heavy Trucks) पर 25% टैक्स लगाया जाएगा.


ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- ‘1 अक्टूबर, 2025 से, हम किसी भी ब्रांडेड या पेटेंटेड दवा उत्पाद पर 100% टैरिफ लगाएंगे. कंपनियों पर टैक्स तभी माफ़ होगा अगर वे अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बना रही हों. “ब्रेकिंग ग्राउंड” या “अंडर कंस्ट्रक्शन” की स्थिति में वे कंपनियां टैक्स से छूट पाएंगी.

ट्रंप का सोशल मीडिया पोस्ट
एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में, उन्होंने कहा- ‘हम 1 अक्टूबर, 2025 से सभी किचन कैबिनेट, बाथरूम वैनिटी और संबंधित उत्पादों पर 50% टैरिफ लगाएंगे. इसके अलावा, हम अपहोल्स्टर्ड फर्नीचर पर 30% टैरिफ लगाएंगे.’ इसका कारण अन्य बाहरी देशों द्वारा अमेरिका में इन उत्पादों की बड़े पैमाने पर “बाढ़” है. यह एक बहुत ही अनुचित व्यवहार है, लेकिन हमें राष्ट्रीय सुरक्षा और अन्य कारणों से अपनी विनिर्माण प्रक्रिया की रक्षा करनी चाहिए.’

भारी ट्रकों पर 25% आयात शुल्क लगाने का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारे बड़े भारी ट्रक निर्माताओं को बेवजह की बाहरी प्रतिस्पर्धा से बचाने के लिए, मैं 1 अक्टूबर, 2025 से दुनिया के अन्य हिस्सों में निर्मित सभी भारी (बड़े) ट्रकों” पर 25% टैरिफ लगा रहा हूं. इस प्रकार, हमारे बड़े ट्रक कंपनी निर्माता, जैसे कि पीटरबिल्ट, केनवर्थ, फ्रेटलाइनर, मैक ट्रक्स, और अन्य, बाहरी व्यवधानों के हमले से सुरक्षित रहेंगे. हमें अपने ट्रक चालकों को आर्थिक रूप से स्वस्थ और मजबूत बनाने की आवश्यकता है.’

अमेरिका में बढ़ेगी महंगाई
उन्होंने आरोप लगाया कि विदेशी कंपनियां अमेरिकी बाज़ार में फर्नीचर और कैबिनेट का बाढ़ जैसी सप्लाई कर रही हैं, जिससे घरेलू उद्योग प्रभावित हो रहा है. इसी तरह, विदेशी हैवी ट्रक और उसके पार्ट्स अमेरिकी निर्माताओं के लिए चुनौती बने हुए हैं.

ट्रंप का कहना है कि यह कदम न सिर्फ घरेलू उद्योग की सुरक्षा के लिए ज़रूरी है बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) से भी जुड़ा हुआ है. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब अमेरिका में पहले से ही मुद्रास्फीति बढ़ी हुई है. विशेषज्ञों का मानना है कि इन अतिरिक्त शुल्कों से महंगाई और बढ़ सकती है और आर्थिक विकास की गति धीमी हो सकती है.

Share:

  • अमेरिका से व्यापार वार्ता कर लौटी भारतीय टीम, जल्द ही हो सकता है कोई बड़ा ऐलान

    Fri Sep 26 , 2025
    नई दिल्ली. भारत (India) और अमेरिका (US) के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते (trade agreements) को लेकर न्यूयॉर्क में हुई महत्वपूर्ण बातचीत के बाद भारतीय टीम (Indian team) वापस लौट आई है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal), जिन्होंने टीम का नेतृत्व किया, शुक्रवार को वापस आएंगे. पीयूष गोयल के साथ मंत्रालय के वरिष्ठ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved