img-fluid

US : डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, चीन और मैक्सिको पर भारी इंपोर्ट ड्यूटी लगाने का दिया आदेश

February 02, 2025

नई दिल्ली. अमेरिका (US) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शनिवार को मैक्सिको (Mexico) और कनाडा (Canada) से आने वाले सामानों पर 25 फीसदी और चीन (China) से इंपोर्ट पर 10 फीसदी का टैरिफ (Tariff) लगाने वाले एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. इससे ट्रेड वॉर छिड़ने का खतरा है, जो सालाना 2.1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा के व्यापार को बाधित कर सकता है.



ट्रंप ने टैरिफ का समर्थन करने के लिए इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमिक पॉवर्स एक्ट के तहत नेशनल इमरजेंसी का ऐलान किया है, जो संकटों से निकलने की कोशिश करने के लिए बड़ी शक्तियों की अनुमति देता है. आदेश के मुताबिक, संशोधित टैरिफ कलेक्शन मंगलवार को 12.01 बजे शुरू होने वाला है.

ट्रंप ने क्या कहा?
अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए ट्रंप ने इस कदम को देशों पर गैर-कानूनी इमिग्रेशन और फेंटेनाइल प्रोडक्शन में प्रयोग किए गए रसायनों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए दबाव डालने की रणनीति बताया. इसके साथ ही घरेलू डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और संघीय राजस्व में बढ़ोतरी करने की भी रणनीति बताई.

डोनाल्ड ट्रंप ने आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, “यह अवैध विदेशियों और फेंटेनाइल सहित घातक ड्रग्स के जरिए हमारे नागरिकों को मारने के बड़े खतरे के कारण किया गया. हमें अमेरिकी नागरिकों की रक्षा करने की जरूरत है. राष्ट्रपति के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि मैं सभी की सुरक्षा तय करूं.”

व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि कनाडा से आने वाले ऊर्जा उत्पादों पर केवल 10 फीसदी शुल्क लगेगा, जबकि मैक्सिकन ऊर्जा आयात पर पूरा 25 फीसदी शुल्क लगेगा. इसके अलावा, कनाडा के लिए, उन्होंने कहा कि 800 डॉलर से कम के छोटे शिपमेंट के लिए “डे मिनिमिस” अमेरिकी टैरिफ छूट रद्द कर दी जाएगी.

व्हाइट हाउस ने कहा कि टैरिफ से कोई छूट नहीं होगी. अगर इन देशों की तरफ से जवाबी कार्रवाई की जाती है, तो आदेश में दरों को बढ़ाने का प्रावधान शामिल है.

Share:

  • भोपाल में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 9 लाख अल्प्राजोलम टैबलेट और 5240 कफ सिरप जब्त, 3 गिरफ्तार

    Sun Feb 2 , 2025
    इंदौर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पुलिस ने भोपाल (Bhopal) से नशीली दवाओं (Drugs) की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने 9.30 लाख अल्प्राजोलम टैबलेट और 5,240 कफ सिरप की बोतलों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में आकाश जैन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved