img-fluid

US: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अमेरिका में भी उत्साह, 1100 से अधिक मंदिरों में होंगे विशेष समारोह

December 21, 2023

वाशिंगटन (Washington)। अगले साल 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (Ram temple’s life consecration) के उपलक्ष्य में उत्तरी अमेरिका (North America) के मंदिरों (Temples) में सप्ताह भर विशेष समारोह (special events throughout the week) किए जाएंगे। इन मंदिरों का प्रतिनिधित्व करने वाले ‘हिंदू मंदिर एम्पावरमेंट काउंसिल’ (एचएमईसी) (Hindu Temple Empowerment Council (HMEC)) की तेजल शाह ने कहा, हमारा सौभाग्य है कि हम इस जश्न का हिस्सा बनने जा रहे हैं और हमारे सपनों का मंदिर लंबे इंतजार तथा संघर्ष के बाद आकार ले रहा है।


उन्होंने कहा, अमेरिका व कनाडा में हर कोई इसके लिए बेहद उत्साहित है। हर कोई राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। ‘एचएमईसी’ अमेरिका में 1,100 से अधिक हिंदू मंदिरों की सर्वोच्च संस्था है। तेजल शाह ने कहा, उत्तरी अमेरिका के छोटे और बड़े मंदिरों में सप्ताह भर चलने वाले उत्सव 15 जनवरी से शुरू होंगे और इनका समापन अयोध्या से राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सीधा प्रसारण दिखाने के साथ किया जाएगा। उत्सव को लेकर लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और उन्हें उम्मीद है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखने के लिए हजारों लोग मंदिरों में पहुंचेंगे। कार्यक्रम के अंत में हम सभी संकल्प भी लेंगे।

Share:

  • MP के भोजपाली बाबा ने श्रीराम मंदिर बनने तक शादी न करने का लिया था संकल्प, अब अयोध्या से आया निमंत्रण

    Thu Dec 21 , 2023
    बैतूल (Betul) । ‘मुझे भरोसा नहीं था कि रामलला (Ramlala) के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (life consecration ceremony) का निमंत्रण (Invitation) आएगा और जब आया तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.’ ये शब्द हैं रविन्द्र गुप्ता (Ravindra Gupta) उर्फ भोजपाली बाबा (Bhojpali Baba) के. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल में सनातन धर्म का प्रचार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved