
वाशिंगटन। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बेलगाम महंगाई को रोकने के लिए बुधवार को ब्याज दरों में 75 आधार अंकों यानी 0.75% का इजाफा किया है। यह पिछले 28 साल की सबसे अधिक बढ़ोतरी है। इस संदर्भ में अमेरिकी फेडरल रिजर्व सिस्टम के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन जेरोम एच. पॉवेल बाद में वक्तव्य जारी करेंगे।
अमेरिकी केंद्रीय बैंक मार्च महीने से ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है, जिससे यह दर 1 फीसदी हो गई है। अमेरिका में इस समय महंगाई दर 40 वर्षों की सबसे उच्च गति से बढ़ रही है। मई महीने में अमेरिका में महंगाई दर 8.6 फीसदी दर्ज हुई थी।
यूएस फेड की बैठक से पहले ही ब्याज दरों में बढ़ोतरी के अनुमान के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स भी सोमवार को 1457 अंक टूटकर बंद हुआ था। अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का असर आरबीआई पर भी होगा। आरबीआई भी आने वाले दिनों में ब्याज दरों में और बढ़ोतरी कर सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved