img-fluid

अमेरिका के विदेश मंत्री बोले- रूसी तेल खरीदकर भारत कमा रहा मोटा मुनाफा….

August 20, 2025

वाशिंगटन। भारत (India) पर 50 फीसदी शुल्क लगा चुके अमेरिका (America) का कहना है कि रूसी तेल की खरीद के मामले में चीन की स्थिति अलग है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सरकार (President Donald Trump government) में वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट (Finance Minister Scott Bessant) ने मंगलवार को कहा है कि रूसी तेल खरीदकर भारत मोटा मुनाफा कमा रहा है। भारत ने पहले भी कहा है कि उसे रूसी तेल खरीदने के कारण अमेरिका और यूरोपीय संघ की तरफ से निशाना बनाया जा रहा है।


बेसेंट ने कहा है कि भारत ने यूक्रेन युद्ध के दौरान रूसी तेल बेचकर काफी मुनाफा कमाया है। उन्होंने कहा, ‘यह… भारतीय मध्यस्थता यानी सस्ता रूसी तेल खरीदना और एक उत्पाद के रूप में दोबारा बेचना युद्ध के दौरान ही शुरू हुआ, जो बिल्कुल अस्वीकार्य है।’ साथ ही उन्होंने कहा कि भारत का रूसी तेल खरीदना ‘अमीर भारतीय परिवारों’ को फायदा पहुंचा रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत अपनी कुल जरूरत का 1 फीसदी से भी कम रूस से खरीदता था, लेकिन अब ‘ये 42 प्रतिशत तक पहुंच गया है।’ उन्होंने कहा, ‘भारत सिर्फ मुनाफा कमा रहा है, वह इसे बेच रहे हैं…। उन्होंने 16 बिलियन ज्यादा प्रॉफिट कमाया है। इनमें कुछ भारत के रईस परिवार हैं।’

चीन को लेकर अमेरिका की रणनीति का भी बेसेंट ने बचाव किया है। उन्होंने कहा कि बीजिंग ‘का तेल आयात अलग-अलग स्थानों से हैं और ऐसे में उनकी स्थिति अलग है।’ खास बात है कि चीन भी रूसी तेल खरीदता है, लेकिन अमेरिका ने बीजिंग पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। भारत के अलावा ट्रंप ने ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है।

Share:

  • The government will present an important bill in Parliament today, if the PM or CM stays in jail for more than 30 days, they will lose their chair

    Wed Aug 20 , 2025
    New Delhi. The Central Government will present three bills in the Lok Sabha on Wednesday, which aim to remove the Prime Minister (PM), Union Minister, Chief Minister (CM) and Ministers from their posts if they are arrested or detained in serious criminal cases. In fact, at present there is no provision in any law that […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved