img-fluid

भारतीय छात्रों के लिए US सरकार का बड़ा फैसला, इस साल कई वीजा के लिए व्यक्तिगत इंटरव्यू से छूट

February 27, 2022

वाशिंगटन: अमेरिका ने इस साल 31 दिसंबर तक भारत में अपने दूतावासों में छात्रों तथा कामगारों समेत कई वीजा आवेदकों के लिए व्यक्तिगत रूप से पेश होकर साक्षात्कार देने की अनिवार्यता में छूट दी है. अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक ने भारतीय समुदाय के नेताओं को यह जानकारी दी. जिन आवेदकों को छूट मिली हैं, उनमें छात्र (एफ, एम और अकादमिक जे वीजा), कामगार (एच-1, एच-2, एच-3 और व्यक्तिगत एल वीजा), संस्कृति और असाधारण क्षमता के लोग (ओ, पी तथा क्यू वीजा) शामिल हैं.


दक्षिण एशिया समुदाय के नेता और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के एशियाई अमेरिकियों के लिए सलाहकार अजय जैन भूटोरिया ने दक्षिण मध्य एशिया के सहायक विदेश मंत्री डोनल लू से मुलाकात के बाद कहा, वीजा आवेदकों को इस सहयोग की काफी आवश्यकता थी. हमारे दोस्तों और करीबी परिजनों के लिए यह काफी मददगार होगा तथा उनकी कई चिंताएं खत्म हो गईं और असुविधाएं दूर होंगी.

20 हजार से अधिक अप्वाइंटमेंट जारी
नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास की वेबसाइट पर प्रकाशित एक नोटिस के अनुसार, नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास और चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता तथा मुंबई में उसके वाणिज्य दूतावास योग्य आवेदकों को साक्षात्कार देने की छूट का इस्तेमाल करने की अनुमति देने के लिए 2022 के लिए 20,000 से अधिक ‘अतिरिक्त छूट (ड्रॉपबॉक्स) अपॉइंटमेंट’ जारी करेंगी.

Share:

  • पीएम मोदी का सपा-कांग्रेस पर बड़ा हमला "परिवारवादी नहीं बना सकते सशक्त भारत"

    Sun Feb 27 , 2022
    लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने यूपी के बस्ती में जनसभा को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर निशाना साधा, पीएम ने कहा कि ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) चलाकर हम यूक्रेन (Ukraine) से भी हजारों भारतीयों को वापस ला रहे हैं, हमारे जो बेटे-बेटी अभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved