img-fluid

भारतीय अमेरिकी छात्रा ने फलस्तीनियों के समर्थन में दिया भाषण, दीक्षांत समारोह में भाग लेने पर लगा प्रतिबंध

June 02, 2025

न्यूयॉर्क। अमेरिका (America) में एक भारतीय (Indian) अमेरिकी छात्रा (Student) को फलस्तीनियों (Palestinians) के समर्थन में भाषण (Speech) देने पर प्रतिबंध का सामना करना पड़ा। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Massachusetts Institute of Technology) ने गाजा में युद्ध की निंदा करने वाला भाषण देने के बाद छात्रा मेघा वेमुरी को दीक्षांत समारोह (Graduation Ceremony) में शामिल होने से रोक दिया। एमआईटी की 2025 की कक्षा अध्यक्ष मेघा वेमुरी (Megha Vemuri) ने कहा कि भाषण के बाद विश्वविद्यालय के वरिष्ठ नेतृत्व ने उन्हें बताया कि उन्हें शुक्रवार के दीक्षांत समारोह में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई है। कार्यक्रम समाप्त होने तक उन्हें परिसर में आने से रोक दिया गया है। स्कूल के अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि की।


स्कूल के प्रवक्ता ने कहा कि एमआईटी स्वतंत्र अभिव्यक्ति का समर्थन करता है, लेकिन अपने निर्णय पर कायम है, जो उस व्यक्ति के जानबूझकर और बार-बार समारोह के आयोजकों को गुमराह करने और मंच से विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने के जवाब में लिया गया था। छात्रा को उसकी डिग्री मिल जाएगी। वेमुरी ने जो भाषण दिया उसमें वह अंश नहीं थे जो उसने समारोह से पहले कॉलेज को दिए थे।

जॉर्जिया में पली-बढ़ी वेमुरी ने गुरुवार को कैम्ब्रिज विवि के मैसाचुसेट्स में वनएमआईटी के दीक्षांत समारोह में वक्ता के तौर पर भाषण दिया था। उन्होंने समारोह के गाउन के ऊपर फलस्तीन समर्थक चिह्न केफियेह लगाकर मंच पर प्रस्तुति दी थी। उन्होंने गाजा में युद्ध का विरोध करने के लिए अपने साथियों की प्रशंसा की तथा विश्वविद्यालय के इस्राइल के साथ संबंधों की आलोचना की थी। वेमुरी के पिता सरत ने बताया कि वह कम्प्यूटेशन एवं कॉग्निशन, भाषा विज्ञान में दोहरी डिग्री प्राप्त कर रही थी। अब उसे डिप्लोमा डाक से प्राप्त होगा।

Share:

  • Glenn Maxwell ने वनडे से किया संन्यास का एलान, अब टी20 पर करेंगे फोकस

    Mon Jun 2 , 2025
    नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया (Australian) के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने वनडे (ODI) से संन्यास (Retirement) का एलान कर दिया है। वह टी20 में खेलना जारी रखेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि उन्होंने टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के लिए एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास की घोषणा की है। मैक्सवेल के वनडे करियर की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved