img-fluid

US: कमला हैरिस अपने पति के साथ पहुंची किराना दुकान, हाथ में प्लास्टिक की थैलियां देख भड़के लोग

January 25, 2025

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) से मिली हार और उप-राष्ट्रपति पद (Vice-Presidential post) से हटने के बाद कमला हैरिस (Kamala Harris) अपने पति डग एमहॉफ (Doug Emhoff.) के साथ एक किराने की दुकान में खरीदारी करने पहुंचीं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) हो गया है, जिसके बाद कुछ यूजर्स कमला हैरिस (Kamala Harris) पर निशाना भी साध रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो में कमला और उनके पति डग को कैलिफोर्निया के वेस्टवुड में 99 रेंच मार्केट एशियन ग्रॉसरी स्टोर पर देखा गया। हालांकि, इस दौरान यूजर्स कमला हैरिस पर इसलिए भड़क पड़े, क्योंकि उन्होंने खरीदारी के समय प्लास्टिक की थैलियां पकड़ रखी थी। दरअसल, 2019 में चुनावी कैंपेन के दौरान कमला हैरिस ने प्लास्टिक स्ट्रॉ के इस्तेमाल को लेकर विरोध किया था और उस प्रतिबंध लगाने तक की बात कर दी थी।


हालांकि, अब नए वीडियो में प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल करके कमला हैरिस लोगों के निशाने पर आ गई हैं। एक यूजर ने लिखा कि कमला हैरिस और डग एमहॉफ को प्लास्टिक बैग के साथ किराने की खरीदारी करते हुए देखा गया। यह वामपंथी पर्यावरण सिद्धांत का उल्लंघन है।

एक और यूजर ने कमला हैरिस पर तंज कसते हुए लिखा कि मुझे लग रहा है कि ये प्लास्टिक बैग इको फ्रैंडली हैं। वहीं, एक और यूजर ने कहा कि याद करिए वह समय जब कमला प्लास्टिक स्ट्रॉ पर बैन लगाना चाहती थीं। एक अन्य ने भी यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि कमला हैरिस प्लास्टिक स्ट्रॉ पर बैन लगाना चाहती थीं, इसके बाद भी दोनों प्लास्टिक बैग के साथ दिखाई दे रहे हैं।

Share:

  • प्रशांत किशोर की CM नीतीश को चुनौती, बोले- बिना कागज देखे अपने मंत्रियों का नाम, विभाग बता दें तो दूंगा समर्थन

    Sat Jan 25 , 2025
    पटना । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं। वैसे-वैसे जुबानी जंग भी तेज हो गई है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वो बिना कागज देखे अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved