img-fluid

हमें ऐसे ही जीत की तलाश थी : स्मिथ

October 26, 2020

अबू धाबी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली 8 विकेट की जीत पर खुशी जताते हुए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उनकी टीम को इस तरह के जीत की तलाश थी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करने के बाद राजस्थान को 196 रनों का लक्ष्य दिया था। राजस्थान ने बेन स्टोक्स के नाबाद 107 और संजू नाबाद 54 की शानदार पारियों के दम पर इस लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मैच के बाद स्मिथ ने कहा, “इस तरह की जीत से काफी राहत मिली। हमें ऐसी ही जीत की तलाश थी। हमारे दो अनुभवी खिलाड़ियों ने मैच को अंत तक पहुंचाया और जिस तरह से यह दोनों खेले, इससे मैं काफी खुश हूं।”

स्मिथ ने कहा, “मुझे लगता है कि आज विकेट भी अच्छी थी। गेंद अच्छी तरह बल्ले पर आ रही थी। स्टोक्स की पहली गेंद से जो मंशा थी वो साफ थी। रन रेट को बनाए रखने के लिए उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स खेले।”

इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स के 12 मैचों के बाद 10 अंक हो गए हैं और टीम अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है और अपने आप को प्लेऑफ की दौड़ में बनाये रखा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • आरएसएस प्रमुख के फोटो से छेड़छाड़ क्राइम ब्रांच ने दर्ज की एफआईआर

    Mon Oct 26 , 2020
    भोपाल। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के फोटो को रावण के रूप में एडिट करने वाले युवक पर फेसबुक अकाउंट के आधार पर क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एसआई धनश्याम दांगी ने बताया कि न्यू श्रीराम परिसर,अवधपुरी निवासी प्रवीण कुमारसिंह(25) ने शिकायत दर्ज कराई। उसमें बताया कि राजगढ़ जिले में रहने वाले युवक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved