
नई दिल्ली. अमेरिका (US) के राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर ड्रग-तस्करी में शामिल तीसरे जहाज (ship) को उड़ाने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि उनकी मंजूरी के बाद अमेरिकी युद्ध मंत्री ने “घातक हमला” कराया. यह जहाज एक आतंकवादी संगठन से जुड़ा हुआ था और अमेरिकी क्षेत्र में खतरनाक ड्रग्स की तस्करी कर रहा था. इस हमले में 3 तस्करों की मौत हुई और अमेरिकी सैनिक पूरी तरह सुरक्षित रहे.
2 सितंबर को ट्रंप की सेना ने किया था पहला हमला
इन दोनों हमलों से पहले 2 सितंबर को अमेरिका ने वेनेजुएला के कुख्यात Tren de Aragua गैंग के जहाज पर पहला हमला किया था. उनका आरोप था कि यह जहाज अमेरिका में ड्रग्स लाने की कोशिश कर रहा था. उस समय ट्रंप ने फुटेज जारी कर चेतावनी दी थी, “जो भी अमेरिका में ड्रग्स लाने की सोच रहा है, सावधान हो जाए.”
‘हम आपको ही ढूंढ रहे हैं…’, ड्रग तस्करों को ट्रंप की चेतावनी
ट्रंप ने सोमवार को एक और सख्त संदेश दिया, “अगर आप ऐसे ड्रग्स ला रहे हैं जो अमेरिकियों की जान ले सकते हैं, तो याद रखो – हम आपको ढूंढ रहे हैं.” उन्होंने कहा कि कार्टेल और तस्करों की वजह से दशकों से अमेरिकी समाज तबाह हुआ है और लाखों लोग मारे गए हैं, लेकिन अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved