img-fluid

लाल सागर में डूबा अमेरिकी नौसेना का फाइटर जेट, 559 करोड़ रुपये थी कीमत

April 29, 2025

वाशिंगटन। अमेरिकी नौसेना (American Navy) का एक F/A-18E सुपर हॉर्नेट लड़ाकू विमान (Super Hornet fighter jet) सोमवार को लाल सागर ( Red Sea) में दुर्घटनाग्रस्त (Crashed) हो गया। विमान की कीमत करीब 559 करोड़ रुपये (67 मिलियन अमेरिकी डॉलर) बताई गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब विमानवाहक पोत हैरी एस. ट्रूमैन (Aircraft carrier Harry S. Truman) पर इसे खींचा जा रहा था और मूव क्रू का उस पर से नियंत्रण हट गया।


अमेरिकी नौसेना ने बयान में कहा कि विमान के साथ उसे खींचने वाला ट्रैक्टर भी समुद्र में गिर गया। हादसे में सभी नाविक सुरक्षित हैं, हालांकि एक नाविक को मामूली चोट आई है। नौसेना ने बताया कि हादसे के बावजूद हैरी एस. ट्रूमैन पोत और उस पर तैनात अन्य विमान ऑपरेशन में सक्रिय हैं। विमान और ट्रैक्टर की बरामदगी को लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

यह छह महीने में दूसरी बार है जब हैरी एस. ट्रूमैन से जुड़े एक फाइटर जेट का नुकसान हुआ है। इससे पहले, अमेरिकी गाइडेड मिसाइल क्रूजर यूएसएस गेटिसबर्ग द्वारा गलती से एक F/A-18 विमान मार गिराया गया था, जिसमें दोनों पायलट सुरक्षित रहे थे। हैरी एस. ट्रूमैन इन दिनों मध्य पूर्व में तैनात है, जहां अमेरिकी बल यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ सैन्य अभियान चला रहे हैं।

Share:

  • 14 साल के वैभव ने तोड़ा यूसुफ का 15 साल पुराना रिकॉर्ड, IPL में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने

    Tue Apr 29 , 2025
    जयपुर। राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2025 मुकाबले में ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने इस मैच में शतकीय पारी खेली और कई सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। वैभव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी उम्र से बड़ा काम कर दिखाया है। उन्होंने टी20 और मौजूदा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved