img-fluid

US NAVY : जहाज से जब्त की हथियारों की खेप, ईरान द्वारा यमन में हूती विद्रोहियों को भेजे जा रहे थे

December 23, 2021

अमेरिकी । नौसेना ने ईरान (Navy Iran) द्वारा युद्धग्रस्त क्षेत्र (war zone) यमन जा रहे एक जहाज को पकड़ा है जिसमें से हथियारों (weapons) की एक बड़ी खेप जब्त की है। अमेरिकी नौसेना (us Navy) के गश्ती जहाजों (patrol ships)  ने ओमान (Oman) और पाकिस्तान (Pakistan)से दूर अरब सागर के उत्तरी हिस्से में सोमवार से शुरू हुए अभियान के दौरान के एक मछली पकड़ने वाला जहाज पकड़ा था। नौसैनिक (Marine)इस जहाज पर गए और वहां उन्हें कालाश्निकोव प्रकार की 1,400 राइफल और 2,26,600 राउंड आयुध मिले तथा इस पर चालक दल के पांच सदस्य सवार थे, जो यमन के हैं।


नौसेना ने बताया कि, यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों और सऊदी समर्थित सैन्य गठबंधन के बीच संघर्ष चल रहा है। पश्चिमी देशों और संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञ लगातार ईरान पर अवैध तरीके से वर्षों से विद्रोहियों को हथियार और तकनीक मुहैया कराने के आरोप लगा रहे हैं, जिससे यमन में गृह युद्ध को बढ़ावा मिलता है और विद्रोही पड़ोसी देश सऊदी अरब पर मिसाइल और ड्रोन से हमला करते हैं। हालांकि, ईरान हूती विद्रोहियों को हथियार की खेप पहुंचाने की बात से इनकार करता रहता है जबकि इसके समर्थन में सबूत मिले हैं।

संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन ने हथियारों की इस खेप पर टिप्पणी के आग्रह पर तत्काल प्रतिक्रिया नहीं दी। बुधवार रात नौसेना के बहरीन स्थित पांचवें बेड़े ने हथियारों की इस खेप को भेजने के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया और बताया कि, यह जहाज उस मार्ग पर था जहां से ऐतिहासिक रूप से अवैध तरीके से यमन में हूती विद्रोहियों को हथियारों की खेप मुहैया कराई जाती है।

 

Share:

  • ओबीसी आरक्षण पर शिवराज सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची, विधानसभा में हंगामा

    Thu Dec 23 , 2021
    जबलपुर। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Madhya Pradesh) को लेकर सरकार सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गई है। इस बार प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ एप्लीकेशन फॉर रीकॉल (Application for recall) का आवेदन दिया है। इस पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई कर सकता है। प्रदेश सरकार (state government) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved