
वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के पूर्वी यूटा (Eastern Utah) में रविवार शाम (स्थानीय समयानुसार) को एक विमान दुर्घटना (Plane Crash ) में चार लोगों की मौत (Death of four people) हो गई। यह हादसा मोआब के बाहरी इलाके में हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस विमान दुर्घटना में उत्तरी डकोटा (North Dakota) के राज्य सिनेटर ( state senator ) डौग लार्सन, उनकी पत्नी और उनके दो छोटे बच्चों की मौत हो गई है।
डौग लार्सन की मौत की पुष्टि सोमवार को एक ईमेल में की गई, जिसे सीनेट में रिपब्लिकन नेता डेविड हॉग ने अपने साथी सीनेटर्स को भेजा था। वहीं, वरिष्ट अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि मोआब से लगभग 15 मील (24 किलोमीटर) उत्तर में कैन्यनलैंड्स एयरफील्ड से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान रविवार शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गया। शेरिफ कार्यालय ने कहा कि विमान में सवार सभी चार लोग मारे गए।
कौन थे लॉर्सन
बता दें कि लार्सन रिपब्लिकन और नॉर्थ डकोटा नेशनल गार्ड में लेफ्टिनेंट कर्नल रह चुके हैं। वह और उनकी पत्नी एमी व्यवसाय के मालिक थे।
नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सिंगल-इंजन पाइपर विमान की दुर्घटना की जांच की जा रही है। वहीं अतिरिक्त जानकारी मांगने के लिए शेरिफ अधिकारियों के पास एक फोन संदेश भी छोड़ा गया, लेकिन सोमवार को इसका कोई रिप्लाई नहीं मिला था।
लेक प्लासिड में भी विमान क्रैश
इधर, न्यूयॉर्क के लेक प्लासिड में भी विमान क्रैश हुआ है, जिसके चलते पूर्व एनएफएल खिलाड़ी रस फ्रांसिस सहित दो की जान चली गई। रविवार शाम चार बजे के बाद 70 वर्षीय फ्रांसिस और 63 वर्षीय रिचर्ड मैकस्पैडेन ने सेसना 177 विमान में लेक प्लासिड हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।
फ्रांसिस लेक प्लासिड एयरवेज के अध्यक्ष थे, जिसके चार्टर प्लेन चलते हैं। एयरलाइन की वेबसाइट के मुताबिक वह लगभग 50 वर्षों तक पायलट रहे थे, और हवाई में एक चार्टर सेवा चला चुके थे। वहीं मैकस्पैडेन एयरक्राफ्ट ओनर्स एंड पायलट्स एसोसिएशन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे। संगठन ने कहा कि वह अमेरिकी वायु सेना थंडरबर्ड्स के कमांडर के रूप में एक कार्य कर चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved