
न्यूयॉर्क. वर्ल्ड नंबर-1 बेलारूस (Belarus) की आर्यना सबालेंका (Aryna Sabalenka) ने यूएस ओपन 2025 (US Open 2025) में महिला सिंगल्स (Women’s Singles) का खिताब जीत लिया है. शनिवार (6 सितंबर) को न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए फाइनल में आर्यना सबालेंका ने यूएसए की अमांडा अनिसिमोवा को 6-3, 7-6 (3) से हराया. सबालेंका को आठवीं वरीयता हासिल अनिसिमोवा के खिलाफ मुकाबला जीतने में 1 घंटा और 34 मिनट लगे.
आर्यना सबालेंका लगातार दूसरी बार यूएस ओपन चैम्पियन बनी हैं. उन्होंने पिछले साल भी यहां पर खिताब जीता था. 2014 के बाद ऐसा पहला मौका है जब यूएस ओपन के महिला सिंगल्स में किसी खिलाड़ी ने अपना टाइटल डिफेंड किया. सबालेंका का ये चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब रहा.
27 साल की आर्यना सबालेंका ने पहले सेमीफाइनल में यूएसए की जेसिका पेगुला को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी. वहीं 24 वर्षीय अमांडा अनिसिमोवा ने सेमीफाइनल में जापानी खिलाड़ी नाओमी ओसाका को 6-7 (4), 7-6 (3), 6-3 से पराजित किया था.
अल्कारेज और सिनर के बीच होगी जोरदार टक्कर
उधर यूएस ओपन 2025 के मेन्स सिंगल्स फाइनल में 7 सितंबर (रविवार) को वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर का सामना स्पेन के कार्लोस अल्कारेज से होना है. इतालवी खिलाड़ी सिनर ने दूसरे सेमीफाइनल में कनाडा के फेलिक्स ऑगर अलियासिमे (25वीं सीड) को 6-1, 3-6, 6-3, 6-4 से हराया था. वहीं वर्ल्ड नंबर-2 अल्कारेज ने पहले सेमीफाइनल में सातवीं सीड सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 6-4, 7-6 (4), 6-2 से हराया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved