img-fluid

US Open: फाइनल में पहुंची इगा स्विएटेक, ओन्स जबूर से होगा सामना

September 10, 2022

न्यूयॉर्क। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी (Number one player) इगा स्विएटेक (Inga Swietec) ने यूएस ओपन के फाइनल (US Open Finals) में प्रवेश कर लिया है। स्विएटेक ने महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में बेलारुस की आर्यना सबलेंका (Aryna Sabalenka) को 3-6, 6-1, 6-4 से हराकर अपने पहले यूएस ओपन फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबले में शनिवार को स्विएटेक का सामना ओन्स जबूर (ons jaboor) से होगा।


मैच के बाद स्विएटेक ने कोर्ट पर एक साक्षात्कार में कहा, “आर्यना को पीछे धकेलने और उन तेज गेंदों को खेलने में सक्षम होने के लिए आपके पास ऊर्जा होनी चाहिए। पहले सेट में मेरे पास इसकी थोड़ी कमी थी इसलिए मुझे इसे एक साथ लाने की जरूरत थी। मुझे बहुत खुशी है कि मैं ऐसा करने में सफल रही।”

इस जीत के साथ स्विएटेक यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली पोलिश महिला बन गईं, जहां उनका सामना जबूर से होगा, जो पहले दिन इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी महिला बनीं।

पांचवीं वरीयता प्राप्त जबूर ने आर्थर ऐश स्टेडियम में एकतरफा सेमीफाइनल मुकाबले में कैरोलिन गार्सिया को 6-1, 6-3 से हराया। यह मुकाबला 1 घंटे 6 मिनट तक चला। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • FIH हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 : स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स के साथ भारत ग्रुप डी में

    Sat Sep 10 , 2022
    बेंगलुरु। एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 (FIH Odisha Hockey Men’s World Cup 2023) के लिए निकाले गए ड्रा में भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian men’s hockey team) को ग्रुप डी में इंग्लैंड (England), वेल्स (Wales) और स्पेन (Spain) के साथ रखा गया है। यह टूर्नामेंट 13 से 29 जनवरी 2023 तक भुवनेश्वर-राउरकेला में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved