
सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका(America) के सैन फ्रांसिस्को (San francisco) खाड़ी क्षेत्र में अश्वेत व्यक्ति(Black person) को गोली मारने (Firing Case)के मामले में नया मोड़ सामने आया है। घटना का एक और वीडियो सामने आया है। कैलिफोर्निया पुलिस(California Police) अश्वेत (Black) को पहले रोकता है, लेकिन वह रुकने को तैयार नहीं होता। जिसपर पुलिस(Police) एक मिनट के भीतर उसे गोली मार देती है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अश्वेत शख्स कारों पर पत्थर फेंक रहा है, जबकि पुलिस उसे रोकने की कोशिश कर रही है। लेकिन वह पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं है। पुलिस अगले मिनट उसपर फायरिंग कर देती है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखाया जा रहा है कि 33 वर्षीय टाइरेल विल्सन के हाथ में चाकू है और ट्रैफिक चौराहे पर वह उसे हवा में लहरा रहा है। पुलिस अधिकारी एंड्रयू हॉल उसे फेंकने को कह रहे हैं, लेकिन वह छोड़ने को तैयार नहीं है। इस नए वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी विल्सन पुलिस अधिकारी एंड्रयू हॉल की ओर चला आ रहा है और डिप्टी एंड्र्यू के नजदीक आकर कहता है कि मुझे टच करके दिखाओ और फिर देखों आगे क्या होता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved