img-fluid

एलन मस्क के इस कदम से नाराज अमेरिकी राष्ट्रपति, डोनाल्ड ट्रंप क्यों नहीं चाहते भारत आए टेस्ला फैक्ट्री

February 20, 2025

नई दिल्ली । टेस्ला की भारत में एंट्री (Tesla’s entry in India)की खबरें हैं। हालांकि, इसे लेकर सरकार (Government)की ओर से आधिकारिक तौर (officially)पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump)तो एलन मस्क(elon musk) के इस कदम से नाखुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि अगर मस्क भारत में टेस्ला की फैक्ट्री तैयार करते हैं, तो यह अमेरिका के साथ गलत होगा। खास बात है कि ट्रंप लंबे समय से टैरिफ के मुद्दे पर भारत को घेर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने भारत में आयात की गई कारों पर ज्यादा टैरिफ का मुद्दा उठाया। साथ ही कहा कि मस्क के लिए अपनी कारें भारत में बेचना असंभव है। उन्होंने कहा, ‘दुनिया के सभी देश हमारा फायदा उठाते हैं और वे ऐसा टैरिफ के जरिए करते हैं…। कार बेचना असंभव है और इसका उदाहरण भारत है।’


ट्रंप ने माना है कि मस्क को भारत में फैक्ट्री बनाने का अधिकार है, लेकिन यह फैसला अमेरिका के लिहाज से गलत है। उन्होंने कहा, ‘अब अगर वह भारत में फैक्ट्री लगाते हैं तो ठीक है, लेकिन यह हमारे लिए अनुचित है। यह बहुत ही गलत है।’

खास बात है कि हाल ही में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच मुलाकात में भी टैरिफ का मुद्दा उठा था, जिसपर कोई बड़ा फैसला नहीं आया। हालांकि, भारत सरकार ने हाल ही में नई ईवी पॉलिसी जारी की है, जिसके चलते इम्पोर्ट पर लगने वाला टैक्स 15 फीसदी पर आ सकता है। हालांकि, ऐसा तब ही संभव है जब कार निर्माता कम से कम 500 मिलियन डॉलर का निवेश करे और एक लोकल फैक्ट्री लगाए।

खबरें हैं कि टेस्ला की तरफ से मुंबई और नई दिल्ली में शोरूम के लिए कुछ जगहों की पहचान की गई है। इधर, टेस्ला ने भारत में 13 पदों के लिए वैकेंसी भी निकाली है, जिसे भारत में टेस्ला की एंट्री का संकेत माना जा रहा है।

Share:

  • दिल्ली को नई CM का शपथ ग्रहण आज, प्रवेश-सिरसा... समेत ये 6 दिग्गज बन सकते हैं मंत्री

    Thu Feb 20 , 2025
    नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस खत्म (Suspense over Chief Minister’s face ends) हो गया है. शालीमार बाग सीट से विधायक रेखा गुप्ता (MLA Rekha Gupta) नई मुख्यमंत्री (New Chief Minister) होंगी. बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगी. उनका शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved