
नई दिल्ली । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपने फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों (French President Macron) और उनकी पत्नी ब्रिगिट (Brigitte) के वियतनाम दौरे पर वायरल हुए थप्पड़ वाले वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वह एक अच्छे कपल हैं और खुश हैं। इसके साथ ही उन्होंने उन दोनों को एक खास सलाह भी दी।
मीडिया से बात करते हुए ट्रंप इस बारे में पूछे गए सवाल पर मुस्कुराते हुए जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैंने सीधे मैक्रों से बात की थी। वह दोनों वाकई अच्छे लोग हैं, जिन्हें मैं बहुत अच्छी तरह से जानता हूं और मुझे नहीं पता कि यह सब क्या है। ट्रंप के इस जवाब पर एक रिपोर्टर ने पूछा कि आप उन दोनों को कोई मैरिज काउंसिल देना चाहेंगे। इस पर मुस्कुराते हुए ट्रंप ने कहा कि अगली बार यह सुनिश्चित करें कि दरवाजा बंद रहे।
दरअसल, ट्रंप की यह प्रतिक्रिया फ्रांस के राष्ट्रपति के उस वायरल वीडियो को लेकर आई है, जिसमें हवाई जहाज का दरवाजा खुलता है और मैक्रों के गाल पर एक थप्पड़ पड़ता हुआ नजर आता है। यह वीडियो जल्दी ही पूरी दुनिया में वायरल हो जाता है। इस पर इतनी बात होने लगती है कि मैक्रों को खुद सामने आकर सफाई देनी पड़ती है। इस घटना को लेकर मैक्रों का कहना था कि हम दोनों बस मजाक कर रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved