img-fluid

इजरायल और मिस्र को छोड़कर यूक्रेन सहित सभी विदेशी सहायता पर रोक लगा दी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने

January 25, 2025


वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने इजरायल और मिस्र को छोड़कर (Except Israel and Egypt), यूक्रेन सहित सभी विदेशी सहायता (All foreign aid including Ukraine) पर रोक लगा दी (Banned) । इस आदेश से सामान्य सहायता से लेकर सैन्य सहायता तक सब कुछ प्रभावित करेगा। इसमें केवल आपातकालीन खाद्य सहायता और इजरायल, मिस्र के लिए सैन्य मदद को छूट दी गई है।


लीक हुआ नोटिस राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से जारी किए गए कार्यकारी आदेश के बाद आया। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय सहायता दाता है। इस काम के लिए वाशिंगटन ने 2023 में 68 बिलियन डॉलर खर्च किए थे। कर्मचारियों को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया , “जब तक प्रत्येक सहायता नई मदद या मदद बढ़ाने के फैसले की समीक्षा और स्वीकृति नहीं हो जाती, तब तक नई सहायता या मौजूदा मदद के विस्तार के लिए कोई नया फंड जारी नहीं किया जाएगा।” यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति के मुताबिक है, जिसमें विदेशों में सहायता पर बेहद सख्त रवैया अपनाया गया है।

विदेश मंत्री मार्को रुबियो पहले कह चुके हैं कि अमेरिका को विदेशों में तभी खर्च करना चाहिए जब इससे अमेरिका ‘मजबूत’, ‘सुरक्षित’ या ‘अधिक समृद्ध’ होता हो। इस फैसले का सबसे बड़ा असर यूक्रेन पर पड़ेगा जिसे रूसी हमले का सामना करने के लिए अमेरिकी मदद की सख्त जरूरी है। कीव को ट्रंप के पूर्ववर्ती जो बाइडेन प्रशासन की तरफ से अरबों डॉलर के हथियार मिले थे।

रूबियो के ज्ञापन में, इस रोक को उचित ठहराते हुए कहा गया है कि नए प्रशासन के लिए यह आकलन करना असंभव है कि मौजूदा विदेशी सहायता प्रतिबद्धताएँ “दोहराई नहीं गई हैं, प्रभावी हैं और राष्ट्रपति ट्रम्प की विदेश नीति के अनुरूप हैं।” सरकारी नोटिस के अनुसार, रूबियो ने आपातकालीन खाद्य सहायता आदेश में छूट दी। इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम शुरू होने के बाद गाजा पट्टी में मानवीय सहायता में वृद्धि और सूडान सहित दुनिया भर में कई अन्य भूख संकटों के बीच यह फैसला किया गया।

Share:

  • टीम इंडिया को बड़ा झटका, T20I सीरीज से बाहर हुए ये दिग्गज खिलाड़ी, इन 2 खिलाड़ियों की हुई एंट्री

    Sat Jan 25 , 2025
    नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली जा रही है. इस टी20 सीरीज के बीच ही भारतीय टीम को दोहरा झटका लगा है. ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी इंजर्ड होने के चलते सीरीज के बाकी मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. जबकि बाएं हाथ के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved