img-fluid

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, कनाडा, मेक्सिको और चीन पर 4 मार्च से फिर लगेगा टैरिफ

February 28, 2025

नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने कनाडा और मैक्सिको (Canada and Mexico) से अवैध ड्रग्स (Drugs) को लेकर एक कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने ऐलान किया है कि मार्च 4 से इन दोनों देशों पर नए टैक्स लागू किए जाएंगे. ट्रंप अमेरिका में फेंटानाइल जैसे ड्रग्स की सप्लाई अमेरिका में रोकना चाहते हैं, जिसकी मैन्यूफैक्चरिंग आरोपों के मुताबिक चीन करता है, जिसपर ट्रंप ने 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने फरवरी 4 को 30 दिनों के लिए कनाडा-मैक्सिको पर लगाए गए टैक्स को रोक दिया था. उन्होंने दावा किया गया था कि दोनों देशों ने सीमा सुरक्षा में सुधार के लिए नए वादे किए हैं. ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर ड्रग्स की सप्लाई नहीं रुकी, तो टैक्स लगाया जाएगा. इनके अलावा, चीन पर भी मार्च 4 से 10 प्रतिशत की अतिरिक्त टैरिफ लगाने का आदेश जारी किया गया है.

कनाडा ने ड्रग्स सप्लाई रोकने का वादा किया
ट्रंप का यह कदम उनकी विश्वास मजबूत करने वाली योजनाओं का हिस्सा है जिसमें वे अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं. उन्होंने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बातचीत के बाद अपनी संतुष्टि जाहिर की और बताया कि कनाडा ने फेंटानाइल के खिलाफ सख्त कदम उठाने का वादा किया है.

कनाडा ने फेंटानाइल सप्लाई के नियंत्रण के लिए एक अधिकारी नियुक्त करने, आतंकवादी की श्रेणी में लिस्ट करने, 24/7 सीमा निगरानी, और संगठित अपराध के खिलाफ संयुक्त बल बनाने की प्रतिबद्धता जताई है.


चीन पर फेंटेनाइल ड्रग्स की सप्लाई का आरोप
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में दावा किया, “मेक्सिको और कनाडा से हमारे देश में अभी भी बहुत अधिक और अस्वीकार्य स्तर पर ड्रग्स आ रहे हैं. इन ड्रग्स का एक बड़ा प्रतिशत, जिनमें से अधिकांश फेंटेनाइल के रूप में हैं उसका निर्माण चीन में होता है और चीन द्वारा सप्लाई किए जाते हैं. इन खतरनाक और नशे की लत वाले जहर की वजह से पिछले साल 100,000 से ज्यादा लोग मारे गए.”

चीन पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा!
ट्रम्प ने कहा, “चीन पर भी उस तारीख 4 मार्च को अतिरिक्त 10% टैरिफ लगाया जाएगा.” इससे पहले फरवरी के पहले सप्ताह में ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ और चीन से आने वाले सामानों पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया था.

Share:

  • भाजपा को जल्द मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेपी नड्डा के बाद कौन संभालेगा पार्टी की कमान?

    Fri Feb 28 , 2025
    नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President)की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक यह ऐलान (Announcement)अगले दो हफ्ते के भीतर(within two weeks) हो सकता है। पार्टी के संगठनात्मक चुनाव 12 राज्यों में पूरे हो चुके हैं और माना जा रहा है कि अध्यक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved