
वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रविवार को कहा कि वह व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ बहुत जल्द मुलाकात कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पुतिन वास्तव में यूक्रेन युद्ध (Ukraine war) समाप्त करना चाहते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान, विदेश सचिव मार्को रुबियो द्वारा यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए रियाद में आगामी उच्च स्तरीय वार्ता की उम्मीदों को कम करने के कुछ घंटों बाद आया. पत्रकारों द्वारा व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘कोई समय निर्धारित नहीं है, लेकिन मैं बहुत जल्द पुतिन से मुलाकात कर सकता हूं.’
डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन के बारे में कहा, ‘मुझे लगता है कि वह यूक्रेन युद्ध समाप्त करना चाहते हैं.’ यह पूछे जाने पर कि क्या उनका मानना है कि पुतिन पूरे यूक्रेन पर कब्जा करना चाहते हैं, ट्रंप ने कहा: ‘मेरा भी उनसे यही सवाल था. अगर वह इस युद्ध के साथ आगे बढ़ना जारी रखते हैं, तो इससे मेरे लिए बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी.’ बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद दावा किया था कि वह एक हफ्ते के अंदर यूक्रेन युद्ध समाप्त करवा देंगे. 20 जनवरी, 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद से ही ट्रंप रूस यूक्रेन युद्ध समाप्त कराने के लिए कूटनीतिक समाधान तलाशने में जुट गए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved