img-fluid

ट्रंप के भारत की ओर से जीरो टैरिफ ऑफर के दावों पर बोले जयशंकर, “कोई भी ट्रेड डील एकतरफा नहीं होती”

May 16, 2025

नई दिल्‍ली । भारत और अमेरिका (India-America) के बीच ट्रेड डील (Trade Deal) को लेकर चल रही बातचीत को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच कोई भी सौदा ऐसा ही होगा जिसमें दोनों देशों को परस्पर लाभ हों। विदेश मंत्री का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के उस बयान के बाद आया है जिसमें ट्रंप ने यह दावा किया था कि भारत ने अमेरिका को जीरो टैरिफ ट्रेड डील की पेशकश की है। ट्रंप ने गुरुवार को कतर की राजधानी दोहा में यह बयान दिया था।

इससे जुड़े सवालों के जवाब देते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता जारी है। बातचीत जारी है। यह एक जटिल प्रक्रिया है। जब तक सब कुछ तय नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी तय नहीं होता।” विदेश मंत्री ने आगे कहा कि कोई भी ट्रेड डील एकतरफा नहीं होती है।


जयशंकर ने कहा, “कोई भी व्यापार सौदा परस्पर लाभकारी होना चाहिए। यह दोनों देशों के लिए कारगर होना चाहिए। व्यापार सौदे से हमारी यही अपेक्षा भी है और जब तक ऐसा नहीं हो जाता तब तक इस पर कोई भी बयान देना जल्दबाजी होगी।”

पीयूष गोयल जाएंगे अमरिका
बता दें कि फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के बाद भारत अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता शुरू करने वाले पहले देशों में से एक था। दोनों देशों ने जल्द से जल्द तक द्विपक्षीय सौदे के पहले चरण को अंतिम रूप देने पर सहमति भी जताई थी। इस कड़ी में भारत के कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल 17 से 20 मई तक अमेरिका का दौरा कर सकते हैं। यहां ट्रंप सरकार के अधिकारियों से मिलकर इस वार्ता को आगे बढ़ाने की कोशिश की जाएगी।

Share:

  • पूर्व CJI चंद्रचूड़ NLU में प्रतिष्ठित प्रोफेसर नियुक्त, सेवानिवृत्ति के 6 माह बाद मिली बड़ी जिम्मेदारी

    Fri May 16 , 2025
    नई दिल्ली। भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) (Former Chief Justice of India – CJI) डी वाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) को राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) (National Law Universities – NLU), दिल्ली में प्रतिष्ठित प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किया गया है। संस्थान ने इसे भारतीय विधि शिक्षा (Indian legal education) में एक परिवर्तनकारी अध्याय करार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved