img-fluid

दुश्मन से बने दोस्त, ट्रंप ने ममदानी से वाइट हाउस में की सकारात्मक मुलाकात, कई मुद्दों पर बनी सहमति

November 22, 2025

वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने शुक्रवार को अपने सबसे बड़े आलोचकों में से एक जोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) से वाइट हाउस (White House) में मुलाकात की है। उम्मीद के उलट, दोनों की यह मुलाकात बेहद सकारात्मक रही है। हाल ही में अमेरिका के सबसे बड़े शहर न्यूयॉर्क के मेयर चुने गए जोहरान ममदानी और ट्रंप के बीच हुई पहली मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर सहमति बनी और जिसे लेकर ट्रंप ने भी हैरानी जताई।

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले ममदानी को सार्वजनिक रूप से ‘वामपंथी पागल’ जैसे उपनाम दे चुके हैं। वहीं ममदानी ने भी ट्रंप की नीतियों की लगातार आलोचना की है। हालांकि शुक्रवार को ट्रंप ने ओवल ऑफिस में ममदानी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक भी खास रही।


नए मेयर की मदद करेंगें ट्रंप
इससे पहले तक ममदानी के आने पर न्यूयॉर्क की फंडिंग रोक देने की बात कहने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह न्यूयॉर्क को मजबूत और सुरक्षित शहर बनाने में नए मेयर की मदद करेंगें। ट्रंप ने कहा, “हम ममदानी की मदद करेंगे, ताकि हर किसी का सपना सच हो सके, एक मजबूत और सुरक्षित न्यूयॉर्क का निर्माण हो।”

वहीं ममदानी ने बैठक के बाद कहा, “मैं इस बात के लिए राष्ट्रपति की सराहना करता हूं कि हमारी मीटिंग में असहमति की पर फोकस नहीं था। बल्कि इसमें न्यूयॉर्क के लोगों के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने को लेकर चर्चा हुई।”

जब ममदानी के बचाव में उतरे ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति कई बार ममदानी को बचाने की कोशिश करते हुए भी दिखे और पत्रकारों को उनकी तरफ से जवाब दिया। जब रिपोर्टरों ने ममदानी से उनके पिछले बयानों को साफ करने के लिए कहा, जिनमें उन्होंने कहा था कि उन्हें लगता है कि ट्रंप एक फासिस्ट की तरह काम कर रहे हैं, तो ट्रंप ने कहा, “मुझे तानाशाह से भी बुरा कहा गया है।” वहीं जब एक रिपोर्टर ने पूछा कि क्या ममदानी अपने उस कमेंट पर कायम हैं कि ट्रंप एक फासिस्ट हैं, तो मेयर-इलेक्ट के सवाल का पूरा जवाब देने से पहले ही ट्रंप ने बीच में ही बोल दिया। ट्रंप ने कहा, “कोई बात नहीं। आप बस हां कह सकते हैं। ठीक है? मुझे कोई दिक्कत नहीं है।”

Share:

  • विवेक ओबेरॉय के पास पाकिस्तान से आई थी जान से मारने की धमकी भरी कॉल, बोले....

    Sat Nov 22 , 2025
    मुंबई। 20 साल पहले अंडरवर्ल्ड पर्दे (Underworld curtains) के पीछे रहकर हिंदी सिनेमा पर बुरा असर डाल रहा था. फिल्म मेकर्स, एक्टर्स के पास फिरौती के कॉल (Ransom calls) आते थे. उन्होंने अपनी धाक जमाने के लिए गुलशन कुमार और राकेश रोशन जैसे कुछ फिल्ममेकर्स पर हमला भी किया था, जिसमें गुलशन कुमार की मौत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved