img-fluid

US : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में फिर सेंध, नो-फ्लाई जोन में घुसे प्लेन को अमेरिकी फाइटर जेट ने खदेड़ा

August 04, 2025

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की सुरक्षा (security) में सेंध का बड़ा मामला सामने आया है. ट्रंप के बेडमिंस्टर रिट्रीट के एयरस्पेस में एक नागरिक विमान ने घुसपैठ की, जिसके बाद हड़कंप मच गया. लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी के बाद विमान को प्रतिबंधित एयरस्पेस से बाहर निकाला गया.

एक नागरिक विमान ने रविवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12.50 बजे अस्थाई फ्लाइट रिस्ट्रिक्शन (टीएफआर) क्षेत्र में प्रवेश किया. यह प्रतिबंधित क्षेत्र बेडमिंस्टर रिट्रीट था. नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने बयान जारी कर बताया कि जैसे ही हमें प्रतिबंधित एयरस्पेस में विमान के दाखिल होने की जानकारी मिली. वैसे ही अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड के लड़ाकू विमान ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विमान को इंटरसेप्ट कर रोक दिया.


बयान में कहा गया कि हमने फ्लेयर्स का इस्तेमाल कर पायलट को सिग्नल दिया और उसे प्रतिबंधित एयरस्पेस से बाहर निकाला.

न्यूजर्सी का बेडमिंस्टर रिट्रीट जिसे ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब बेडमिंस्टर भी कहा जाता है. यह दरअसल एक निजी गोल्फ क्लब और लग्जरी रिट्रीट है. इसे ट्रंप ने 2002 में उस समय 3.5 करोड़ डॉलर में खरीदा था.

बता दें कि इससे पहले पांच जुलाई को भी ट्रंप की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया था. ट्रंप और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप छुट्टियां मनाने न्यूजर्सी पहुंचे थे. इसी दौरान एक नागरिक विमान प्रतिबंधित एयरस्पेस में घुस गया था.

Share:

  • इजरायली बंधकों को सहायता देने को हमास तैयार, पर रख दी बड़ी शर्त; जानें अब कितने बंधक बचे?

    Mon Aug 4 , 2025
    नई दिल्‍ली । गाजा(Gaza) में अभी भी कई इजरायली हमास(Israeli Hamas) के चंगुल में फंसे(Caught in the clutches) हुए हैं, जिनकी स्थिति काफी दयनीय(quite pathetic) हो चली है। हमास ने पिछले दिनों ऐसे ही बंधकों की दयनीय हालत बयां करता एक वीडियो साझा किया था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय जगत में तीखी आलोचना हुई थी। अब हमास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved