
वाशिंगटन (Washington)। देश-दुनिया में रंगों का त्योहार होली (Holi Festival) पूरे जश्न (Colors celebration) के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (American President Joe Biden) ने लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं। बाइडन ने सोशल मीडिया एक्स (Social Media) पर बधाई संदेश में कहा, दुनिया भर में लाखों लोग गुलाल और जीवंत रंगों के साथ वसंत के आगमन और होली का जश्न मना रहे हैं। जिल बाइडन और मैं हर्षोल्लास के साथ रंगों का त्योहार मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हैं।
एंटनी ब्लिंकन ने होली की बधाई दी
वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, अमेरिका और दुनिया भर में होली का जश्न मनाने वालों को शुभकामनाएं। रंगों का त्योहार इस मौसम में आपके लिए खुशियां और स्नेह लेकर आए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved